Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 17 Wild Card Entry Abdu Rozik Enter BB 17 As Wild Card Contestants To Support Khanzaadi

BB17: हो गया फाइनल! खानजादी को सपोर्ट करने वाइल्ड कार्ड एंट्री ले रहा है बिग बॉस का ये एक्स कंटेस्टेंट

बिग बॉस 17 भी काफी पसंद किया जा रहा है। टीआरपी लिस्ट में ये शो अपनी पकड़ बनाए हुए है। सलमान खान होस्टेड ये कंट्रोवर्शियल शो में कंटेस्टेंट के बीच काफी बवाल देखने को मिल रहा है।

Priti Kushwaha लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीSun, 26 Nov 2023 05:37 PM
share Share
Follow Us on

Bigg Boss 17 Wild Card Entry: बिग बॉस 17 के घर में जहां एक तरफ दिल दिमाग और दम के घर में रह रहे कंटेस्टेंट के बीच जमकर खींचा तानी मची हुई है। वहीं, शो में कई नए चेहरे वाइल्ड कार्ड एंट्री ले रहे हैं। शो में बीते दिन बॉलीवुड स्टार किड्स के चहते ओरी ने बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री ली है। वहीं, अब एक और कंटेस्टेंट शो में बवाल मचाने आ रहा है। इस कंटेस्टेंट का बिग बॉस के घर से गहरा नाता है। इन्हें आप हल्के में लेने की जरा भी गलती न करें। इन्हें छोटा पैकेट बड़ा धमाका कहा जाता है। 

खानजादी को सपोर्ट करने आ रहा है ये स्टार
बिग बॉस 17 के घर में जल्द ही एक्स कंटेस्टेंट अब्दु रोजिक बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री ले रहे हैं। इस बात को खुद अब्दु ने कंफर्म कर दिया है। अब्दु ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर कर बताया है कि वो घर में किसे सपोर्ट करने आ रहे हैं। अब्दु ने अपनी स्टोरी में खानजादी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, 'स्ट्रॉन्ग बनी रहो खानजादी...मैं तुम्हें सपोर्ट करने आ रहा हूं।' अब्दु के इस पोस्ट से क्लियर हो गया है कि वह शो अब फाइनली आ रहे हैं। ऐसे में अब्दु के आने के बाद शो काफी एंटरटेनिंग होने वाला है। 

सलमान के हैं बेहद करीब
अब्दु बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट रहे हैं। वह सलमान खान के बेहद करीब हैं और खुद भाईजान अब्दु के गानों को बेहद पसंद करते हैं। उन्होंने सलमान के लिए एक गाना बनाया था। शो में आने के बाद अब्दु फैंस ही नहीं बल्कि सलमान खान के भी चहेते बन गए हैं। लोग उन्हें देखना और उनकी शरारती बातों को बेहद पसंद करते हैं। अब्दु तजाकिस्तान के रहने वाले हैं और पेशे से सिंगर हैं। अब्दु को  'खतरों के खिलाड़ी 13' के सेट पर देखा गया। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें