Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 17 Weekend Ka Vaar Updates Bharti Singh Haarsh Limbachiyaa Make Vlog In The house Salman Khan Bigg Boss House

BB17: बिग बॉस के इतिहास में पहली बार हुआ ये काम, घर के अंदर ही भारती और हर्ष ने मोबाइल पर..., वीडियो वायरल

सलमान खान होस्टेड बिग बॉस 17 का हर एपिसोड बेहद शानदार होता है। बीते दिनों शो में कोरियन पॉप सिंगर ऑरा की वाइल्डकार्ड एंट्री काफी चर्चा में रही। वहीं, अब शो पर भारती और हर्ष तड़का लगाने आ रहे हैं।

Priti Kushwaha लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीSat, 16 Dec 2023 04:38 PM
share Share
Follow Us on

Bigg Boss 17: सलमान खान के मोस्ट कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 17 को लेकर काफी बज बना हुआ है। शो में हर पर कुछ न कुछ नया होता दिख रहा है। ऐसे में बिग बॉस के घर में आने वाले नए ट्विस्ट इसके और भी दिलचस्प बना रहा है। हर बार वीकेंड का वार बेहद दिलचस्प होता है। इस बार शो खानजादी को बाहर कर दिया गया है। शो में आयशा खान की वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई है, जो मुनव्वर फारुकी के राज पर से पर्दा उठाएंगी। वहीं, शो में हंसी का तड़का लगाने के लिए भारती सिंह अपने पति हर्ष लिम्बाचिया के साथ पहुंची हैं। लेकिन उन्होंने बिग बॉस के घर में जो काम किया उसे शायद ही आज तक किसी और ने किया होगा। आइए जानते हैं क्या?

बिग बॉस के घर में भारती और हर्ष ने बनाया ब्लॉग
बिग बॉस 17 का नया प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में दिखाया गया है कि भारती सिंह और हर्ष के साथ मिलकर बिग बॉस के घर के अंदर ब्लॉग बना रही हैं। आप देख सकते हैं कि दोनों दौड़ते हुए घर के अंदर जाते हैं उनके हाथ में कैमरा होता है और वो कहते हैं हैलो आप सब कैसे हैं...वाह- वाह बिग बॉस का घर। सभी घरवाले स्टैच्यू की तरह खड़े नजर आते हैं। फिर भारती हर्ष के हाथ से कैमरा ले लेती हैं और कहती है कि आप लोग कैसे हैं आपका स्वागत है हमारे चैनल पर आज मैं बिग बॉस के घर से ब्लॉग बना रही हूं। 

यूजर्स की डिमांड पर किया ये काम
हर्ष कहते हैं कि हमने बहुत सारे कमेंट्स पढ़ हैं कि आप लोगों ने कहा कि हमेशा आप लोग अपने घर में ही ब्लॉग बनात हैं आज बिग बॉस के घर में ब्लॉग बनाइए। तो आज हम बिग बॉस के घर में ब्लॉग बनाने वाले हैं। इसके बाद भारती कहती हैं कि अगर इन लोगों को स्टैच्यू न करो तो ये लोग गले लगने लगते हैं। लास्ट टाइम आई थी तो मेरी डायमंड की रिंग चोरी हो गई थी जो अभिषेक को मिली थी। 

कोरियन सिंगर ऑउरा संग की मस्ती 
इसके बाद भारती एक-एक करके सबके पास जाती हैं और फनी बाते करती हैं। वह सबसे पहले यूके राइडर के पास जाती हैं और कहती हैं कि मैं इसके गले नहीं लगाउंगी इसका बकरा यानी टैटू सींग मार देगा। फिर वह अरुण के पास जाती हैं। इसके बाद भारती कोरियन सिंगर ऑउरा के पास जाती हैं और हर्ष कहते हैं कि इनको पहचाना आपने ये वहीं हैं, जिनको स्क्विड गेम में सबसे पहले गोली लगी थी। मुनव्वर भी कहां कम थे वो भारती को किस करने का इशारा करते हैं और आंख मारते हैं। बता दें कि इससे पहले किसी गेस्ट ने बिग बॉस के घर के अंदर ब्लॉग नहीं बनाया है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें