Bigg Boss 17 Voting Poll: रेस में ये 5 चल रहे हैं आगे, टॉप पर हैं मुनव्वर, बॉटम का नाम सुनकर आप भी पड़ जाएंगे सोच में
जब से घर में आयशा खान की एंट्री हुई है मुनव्वर का गेम काफी सिमटा हुआ नजर आ रहा है। सलमान खान का भी ये मानना है कि पहले वो जिस तरह से खुलकर खेलते थे अब उनके गेम में वो बात नजर नहीं आ रही हैं।

Bigg Boss 17 Voting Poll: बिग बॉस 17 जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है शो को लेकर कंटेस्टेंट ही नहीं दर्शकों के दिलों की धड़कनें भी काफी तेज हो रही हैं। हर किसी के दिमाग में एक ही बात चल ही है कि सीजन 17 के विनर का ताज किसके सिर पर चढ़ेगा। ऐसे में बीते दिनों घर से तीन मजबूत सदस्य के एलिमिनेशन ने सभी को हैरान कर दिया। वीकेंड का वार में रिंकू धवन, नील भट्ट और अनुराग डोभाल को घर से बेघर कर दिया गया। वहीं, अब बिग बॉस को उसके 10 फाइनलिस्ट मिग गए हैं। इसी बीच अब 11वें वीक का पॉपुलैरिटी पोल रिजल्ट आ गया है। इसमें टॉप 5 का नाम सामने आया है। आइए देखते हैं कौन है टॉप पर और रह बॉटम पर।
पॉपुलैरिटी पोल रिजल्ट की रेस में ये 5 रहे आगे
बिग बॉस 17 के 11वें वीक का पॉपुलैरिटी पोल रिजल्ट सामने आ गया है। बिग बॉस खबरी के पोलिंग रिजल्ट के अनुसार रिजल्ट काफी दिलचस्प हैं। जो इस प्रकार है-
1) मुनव्वर फारुकी - 3894
2) मन्नारा चोपड़ा - 1331
3) अभिषेक कुमार- 1030
4) अंकिता लोखंडे - 860
5) ईशा मालवीय - 272
इस लिस्ट में मुनव्वर फारुकी टॉप पर हैं तो वहीं, लाख पैंतरें अपनाने वाली ईशा मालवीय बॉटम पर रही हैं। ऐसे में मुनव्वर के विनर होने की चर्चा और भी तेज हो गई हैं। मुनव्वर को बिग बॉस के घर में सबसे मजबूत कंटेस्टेंट के तौर पर देखा जा रहा है। हालांकि जब से घर में आयशा खान की एंट्री हुई है मुनव्वर का गेम काफी सिमटा हुआ नजर आ रहा है। सलमान खान का भी ये मानना है कि पहले वो जिस तरह से खुलकर खेलते थे अब उनके गेम में वो बात नजर नहीं आ रही हैं। इस बात को लेकर जब सलमान ने वीकेंड का वार में आयशा से सवाल किए और उन्हें फटकार लगाई तो उनकी तबियत बिगड़ गई। फिलहाल वो ठीक होकर बिग बॉस के घर में लौट आई हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।