bigg boss 17 updates elvish yadav army may vote for ankita lokhande or abhishek kumar to defeat munawar faruqui Bigg Boss 17 Updates: एल्विश की आर्मी बिगाड़ेंगी मुनव्वर का खेल, अब जीत सकता है ये कंटेस्टेंट, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीbigg boss 17 updates elvish yadav army may vote for ankita lokhande or abhishek kumar to defeat munawar faruqui

Bigg Boss 17 Updates: एल्विश की आर्मी बिगाड़ेंगी मुनव्वर का खेल, अब जीत सकता है ये कंटेस्टेंट

Bigg Boss 17: अनुराग डोभाल के फॉलोअर्स बिग बॉस और मुनव्वर फारूकी पर भड़के हुए हैं। चर्चा है कि मुनव्वर को हराने के लिए यूट्यूबर्स एक हो सकते हैं। ऐसा होने पर 2 कंटेस्टेट्स रेस में आग हो जाएंगे।

Kajal Sharma लाइव हिंदुस्तान, मुंबईTue, 2 Jan 2024 11:31 AM
share Share
Follow Us on
Bigg Boss 17 Updates: एल्विश की आर्मी बिगाड़ेंगी मुनव्वर का खेल, अब जीत सकता है ये कंटेस्टेंट

बिग बॉस 17 से अनुराग डोभाल के बाहर होने के बाद उनके फैन्स भड़के हुए हैं। सोशल मीडिया पर मुनव्वर फारूकी पर जमकर गुस्सा निकाला जा रहा है। मुनव्वर और अनुराग के बीच कुछ झगड़े बीते कुछ एपिसोड्स से हेडलाइन्स में थे। मुनव्वर की वजह से अनुराग के इविक्शन ने यूकेराइडर के फैन्स को और भड़का दिया है। अब सोशल मीडिया पर मुनव्वर को बिग बॉस 17 न जीतने देने की प्लानिंग चल रही है। रिपोर्ट्स हैं कि एल्विश यादव के फैन्स वोटिंग के आंकड़े बिगाड़ने का काम कर सकते हैं। 

एल्विश ने बिग बॉस ओटीटी की तारीफ की
अनुराग डोभाल का शॉकिंग इविक्शन उनके फैन्स नहीं झेल पा रहे। सोशल मीडिया पर उनके सपोर्ट में कई पोस्ट किए जा रहे हैं और ट्विटर पर अनुराग का नाम ट्रेंडिंग है। अनुराग के सपोर्ट में अब एल्विश ही नहीं बल्कि उनका फैन क्लब भी आ गया है। एल्विश एक वीडियो भी पोस्ट कर चुके हैं अनुराग को ऐसे बाहर करवाना गलत है। उन्होंने अपना अनुभव बताया कि बिग बॉस ओटीटी की टीम बहुत फेयर है। एल्विश ने यह भी बोला था कि अनुराग के बाहर आने पर वह सारा मामला पूछेंगे। उन्होंने इस इविक्शन को बहुत गलत बताया।

ऐसे बिगाड़ा जा सकता है मुनव्वर का खेल
बिग बॉस से जुड़े अपडेट्स शेयर करने वाले ट्विटर हैंडल खबरी पर इस मामले से जुड़ा एक पोस्ट है। इसमें लिखा है कि एल्विश आर्मी एक होकर बिग बॉस 17 जिताने के लिए अंकिता लोखंडे को वोट देगी। अगर एल्विश के फैन्स ऐसा कुछ करते हैं तो बिग बॉस 17 का गेम पलट जाएगा। बता दें कि अंकिता लोखंडे और मुनव्वर फारूकी के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है। अगर अंकिता के फैन्स के साथ एल्विश और अनुराग के फैन्स भी उन्हें वोट करेंगे तो मुनव्वर फारूकी वोट्स में पीछे हो सकते हैं।

अंकिता से इस वजह से है नाराजगी
हालांकि कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर यह भी लिखा है कि एल्विश के फैन्स अंकिता लोखंडे को सपोर्ट करने के बजाय अभिषेक कुमार को वोट देंगे। अगर ऐसा हुआ तो गेम और भी इंट्रेस्टिंग हो जाएगा। मुनव्वर और अंकिता की टक्कर में अभिषेक को फायदा हो सकता है। एक यूजर ने लिखा है, मेरी इच्छा है कि मुनव्वर न जीते। उसने महिलाओं और भारत के लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। एक और ने लिखा है, एल्विश आर्मी अंकिता को नहीं बल्कि अभिषेक को सपोर्ट कर रही है। एक कमेंट है, अंकिता ने हिंदुओं के पवित्र स्थान का मजाक उड़ाया था, अनुराग/एल्विश आर्मी उसे वोट नहीं देगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।