Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 17 Upcoming Episode New Promo Video Abdu Rozik Grand Entry - Entertainment News India

Bigg Boss 17 में होगी अब्दू रोजिक की एंट्री, घरवालों को मिलेगा क्रिसमस का तोहफा

Bigg Boss 17 Abdu Rozik: सलमान खान होस्टेड रियलिटी टीवी शो बिग बॉस सीजन 17 में घरवालों को क्रिसमस के तोहफे दिए जाएंगे, लेकिन इसमें भी बिग बॉस ने एक ट्विस्ट रखा है जिससे अब्दू सबको रूबरू कराएंगे।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 24 Dec 2023 02:28 PM
share Share
Follow Us on

Bigg Boss 17 Upcoming Twist: रियलिटी टीवी शो बिग बॉस सीजन 17 में घरवालों के एक कमाल का सरप्राइज मिलेगा। क्रिसमस के मौके पर बिग बॉस घरवालों को एक तोहफा भेजेंगे। जब यह बॉक्स खुलेगा तो इस बड़े से बॉक्स के भीतर एक्स कंटेस्टेंट अब्दू रोजिक निकलेंगे। अब्दू रोजिक को देखकर घरवाले बहुत एक्साइटेड हो जाएंगे और जाकर उन्हें गले लगा लेंगे।

घरवालों को मिलेगा क्रिसमस गिफ्ट
अब्दू रोजिक घरवालों को बताएंगे कि क्रिसमस के मौके पर वह हर किसी के लिए तोहफे लाए हैं। लेकिन बात बिग बॉस की हो रही है तो चीजें इतनी आसान तो नहीं होतीं। अब्दू रोजिक एक दूसरे बॉक्स को खुलवाते हैं जिसके भीतर कई मिली-जुली चीजें निकलती हैं। घरवालों को अभी भी यह ट्विस्ट समझ में नहीं आएगा और फिर अब्दू घरवालों को बताना शुरू करते हैं कि घरवालों को ये तोहफे एक दूसरे को देने हैं।

अंकिता ने लिया अभिषेक का नाम
हर बात की तरह घरवालों को एक-दूसरे को यह तोहफा देने की वजह भी बतानी है। सबसे पहले वह शो की सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट अंकिता लोखंडे को बुलाते हैं और उस इंसान को माउथ प्लैक्स गिफ्ट करने को बोलते हैं जो उनसे बहुत लड़ता है। यह गिफ्ट अंकिता लोखंडे अभिषेक को देती हैं। इसके बाद वह विकी जैन को बुलाते हैं और किसी एक घरवाले को फेस मास्क गिफ्ट करने को बोलते हैं।

विकी ने अरुण को दिया यह तोहफा
अब्दू रोजिक बताते हैं कि विकी को यह गिफ्ट उस इंसान को देना है जिसका चेहरा वह नहीं देखना चाहते हैं। विकी इस पर अरुण को बुलाते हैं और उन्हें यह फेस मास्क गिफ्ट करते हैं। अगला नंबर सार्थक का आता है। अब्दू उनसे नमक की डिब्बी उठाकर उस शख्स को देने बोलते हैं जिसके जख्मों पर वह नमक रगड़ना चाहते हैं। सार्थक इस पर अभिषेक का नाम लेते हैं। इसके बाद अब्दू घरवालों के साथ खूब सारी मस्ती भी करते हैं जिसे क्लिप में दिखाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें