Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 17 First Eliminated Contestant Sonia Bansal exposed Isha Malviya said she knew samarth going to come

Bigg Boss 17: साेनिया बंसल ने किया ईशा मालवीय को एक्सपोज, बोलीं-उसको पहले से पता था समर्थ आने वाला है

Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 की सदस्य साेनिया बंसल ने घर से बाहर आते ही ईशा मालवीय को एक्सपोज कर दिया। सोनिया ने बताया कि ईशा को पहले से ही पता था कि उसका बॉयफ्रेंड समर्थ घर में एंट्री लेने वाला है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 30 Oct 2023 09:56 PM
share Share
Follow Us on

रिएलिटी शो 'बिग बॉस 17' में इस वक्त बहुत-सा ड्रामा देखने को मिल रहा है। ईशा मालवीय, अभिषेक कुमार और समर्थ जुरेल के लव एंगल ने लोगों का ध्यान आकर्षित कर लिया है। कुछ लोग अभिषेक का साथ दे रहे हैं। कुछ समर्थ को गलत बता रहे हैं। वहीं कुछ ईशा को ट्रोल कर रहे हैं। इसी बीच, बिग बॉस के घर से बेघर होने वालीं पहली सदस्य सोनिया बंसल का बयान सामने आया है। सोनिया ने इंटरव्यू के दौरान ईशा को पूरी तरह एक्सपोज कर दिया है। 

खोली पोल
सोनिया ने टेली चक्कर को दिए इंटरव्यू में इस बात का दावा किया है कि ईशा पहले से ही समर्थ की एंट्री का सच जानती थीं। सोनिया ने कहा, "समर्थ का बिग बॉस में आना पहले से तय था। ईशा को भी शायद पता था। जब ईशा को ये पता था कि समर्थ आएगा तो वो नाटक क्यों कर रही थी? समर्थ ने भी गलत किया। जब कोई किसी से प्यार करता है तब वह नेशनल टेलीविजन पर अपने साथी को बुरा-भला नहीं कहता है। पब्लिक को ये ड्रामा नहीं पसंद आएगा। पब्लिक अगर यही सब देखना चाहती तो टीवी सीरियल देख सकती थी। बिग बॉस क्यों देखती?"
 
अभिषेक का प्यार सच्चा है या फिर झूठा?
सोनिया ने आगे कहा, "अभिषेक सच में ईशा से प्यार करता है। हम उस घर में 10-15 दिन थे। अभिषेक ने कभी ईशा के बारे में कुछ गलत नहीं बोला। अभी तो समर्थ आ गया। लेकिन, अगर समर्थ नहीं आता तो अभिषेक कभी ईशा का साथ नहीं छोड़ता। मुझे लगता है कि कहीं-न-कहीं ईशा की गलती है। वह छोटी है और समझ नहीं पा रही है।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें