Bigg Boss 17 Ankita Lokhande New Captain House Vicky Jain First Runner Up - Entertainment News India Bigg Boss 17: अंकिता लोखंडे बनीं घर की नई कैप्टन, खतरे में पति विकी जैन संग रिश्ता?, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 17 Ankita Lokhande New Captain House Vicky Jain First Runner Up - Entertainment News India

Bigg Boss 17: अंकिता लोखंडे बनीं घर की नई कैप्टन, खतरे में पति विकी जैन संग रिश्ता?

Bigg Boss 17 New Captain: मन्नारा चोपड़ा से लेकर समर्थ जुरियल और आयशा खान तक को हराकर अंकिता लोखंडे बन गई हैं बिग बॉस 17 की नई कप्तान। टास्क के दौरान अंकिता के पति विकी मुकाबले में आखिरी तक टिके रहे।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 2 Jan 2024 08:25 PM
share Share
Follow Us on
Bigg Boss 17: अंकिता लोखंडे बनीं घर की नई कैप्टन, खतरे में पति विकी जैन संग रिश्ता?

सलमान खान होस्टेड रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 17 में एक्शन और ड्रामा बढ़ने वाला है क्योंकि इस सीजन की अभी तक की सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट अंकिता लोखंडे बन गई हैं घर की नई कप्तान। घर के तीन एक्स कप्तानों को मिलकर नई कैप्टन के नाम का चुनाव करना था। तीन पहाड़ बनाए गए थे जिन पर बैठकर तीनों एक्स कप्तानों को ध्यान लगाना था और घर के बाकी सदस्यों को उन्हें उकसाना था।

क्या था कैप्टन बनने के लिए चैलेंज?
तूफान आने पर तीनों कप्तान किसी एक को टास्क से बाहर कर देते और इस तरह पांच राउंड पूरे होने के बाद नई कप्तान का चुनाव किया जाना था। बिग बॉस द्वारा दिया गया यह नया कैप्टन्सी टास्क देखने में भले ही आसान लगता हो लेकिन काफी मुश्किल था। घरवालों ने अपना बेस्ट ट्राय किया लेकिन आखिरकार अंकिता लोखंडे बाजी मार ले गईं और बिग बॉस 17 की नई कप्तान बनीं।

आखिरी तक टिके रहे पति विकी जैन
पहले राउंड में आयशा खान बाहर हुईं और दूसरे राउंड में अरुण महाशेट्टी को बाहर कर दिया गया। बिग बॉस हाउस में पिछले कुछ वक्त के दौरान काफी चर्चा में रहीं कंटेस्टेंट मन्नारा चोपड़ा तीसरे नंबर पर बाहर हो गईं और चिंटू उर्फ समर्थ भी चलते बने। कैप्टन्सी टास्क में अंकिता लोखंडे के अलावा जो खिलाड़ी आखिरी तक टिका रहा वो थे विकी जैन।

क्या अब पति-पत्नी के बीच होगी अनबन?
अब देखना यह होगा कि अंकिता लोखंडे और विकी जैन की केमिस्ट्री क्या कप्तान चुने जाने के बाद बदलती है? क्योंकि जाहिर तौर पर कप्तान बनने के बाद अंकिता लोखंडे बाकी घरवालों के साथ-साथ अपने पति को भी निर्देश देंगी और हो सकता है कि इस सबके बीच विकी जैन का ईगो हर्ट हो जाए। बता दें कि अंकिता लोखंडे की मन्नारा चोपड़ा के साथ भी इस बीच तना-तनी हो चुकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।