Bigg Boss 17 ankita lokhande beat husband vicky jain says i will take decision out of this show - Entertainment News India Bigg Boss 17: अंकिता लोखंडे ने विकी जैन को पीटा, कहा- दूसरी लड़कियों पर रहती है नजर, शो के बाद तेरा..., Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 17 ankita lokhande beat husband vicky jain says i will take decision out of this show - Entertainment News India

Bigg Boss 17: अंकिता लोखंडे ने विकी जैन को पीटा, कहा- दूसरी लड़कियों पर रहती है नजर, शो के बाद तेरा...

अंकिता लोखंडे और विकी जैन जिनकी जोड़ी की सभी तारीफ करते थे। अब फैंस इस जोड़ी को लेकर काफी परेशान रहते हैं। शो में रोज दोनों के बीच अनबन बढ़ती जा रही है जिससे लग रहा है कि कहीं दोनों अलग ना हो जाएं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीWed, 3 Jan 2024 10:23 AM
share Share
Follow Us on
Bigg Boss 17: अंकिता लोखंडे ने विकी जैन को पीटा, कहा- दूसरी लड़कियों पर रहती है नजर, शो के बाद तेरा...

अंकिता लोखंडे और विकी जैन के बीच हर दिन लड़ाई हो रही है। पिछले कुछ दिनों से तो दोनों की लड़ाई खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। दोनों एक-दूसरे को लेकर ऐसी बातें बोल रहे हैं जिससे फैंस को डर लग रहा है कि कहीं इनका रिश्ता यहां खत्म ना हो जाए। अब हाल ही में विकी ने अंकिता को इतना हर्ट किया कि एक्ट्रेस ने उनको धमकी तक दे दी कि वह उनको लेकर अब घर के बाहर फैसला लेंगी। इतना ही नहीं उन्होंने विकी पर दूसरी लड़कियों पर नजर रखने का आरोप भी लगाया है। अब आखिर हुआ क्या दोनों के बीच यह हम आपको बताते हैं।

दूसरी लड़कियों पर नजर रखते विकी
बीते एपिसोड की सुबह ईशा की फिटनेस देखकर विकी उनकी तारीफ करते हैं। इस दौरान फिर अंकिता कहती हैं कि वह भी फिटनेस फ्रीक हुआ करती थीं। वह रोज 8-10 किलोमीटर वॉक पर जाया करती थीं। ईशा, आयशा और मन्नारा उनकी स्टोरी सुन रहे होते हैं वहीं विकी जो वहां मौजूद थे वो ऐसे ईशारे करते हैं कि अंकिता झूठ बोल रही हैं। अंकिता को इससे काफी गुस्सा आता है। वह कहती हैं कि मेरा पति दूसरी महिलाओं को फिटनेस के लिए मोटिवेट करता है। वहीं अपनी पत्नी की मेहनत को नजरअंदाज करता है। अंकिता बताती हैं कि जब वह वॉक पर जाती थीं तब विकी वहां नहीं होते थे। वह शहर से बाहर होते थे। विकी जब अंकिता को आलसी बोलते हैं तो अंकिता उनसे काफी नाराज हो जाती हैं। 

विकी को छोड़ देंगी अंकिता
इतना ही नहीं अंकिता फिर तकिये से विकी को सबके सामने बहुत मारती हैं और कहती हैं कि मैं चली जाऊंगी इसकी लाइफ से। 

घर के बाहर लेंगी फैसला
इसके बाद दोपहर में सभी तैयार होते हैं और मन्नारा, ईशा उनकी तारीफ करते हैं। मन्नारा कहती हैं कि अंकिता हॉट लग रही हैं तो विकी कहते हैं कि मुझे अंकिता सिर्फ क्यूट लगती हैं। पति की तरफ से तारीफ नहीं सुनने के बाद अंकिता फिर चिढ़ जाती हैं। वह कहती हैं दूसरी लड़कियों से नजर हटेगी तब तो देखेगा। अंकिता फिर कहती हैं कि मैंने फैसला ले लिया है। अब शो से बाहर जाने के बाद मैं अपना फैसला सुनाऊंगी। इसके बाद मैं बाली चली जाऊंगी। विकी कहते हैं कि जल्दी फैसला लो फिर मैं भी बाली जाऊंगा।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।