Bigg Boss 17 : विकी-अभिषेक की हुई लड़ाई, अंकिता को लेकर एक्टर का गंदा कमेंट- पता है तुझे लड़की क्यों मिली है
विकी जैन और अभिषेक कुमार दोस्त से दुश्मन बन गए हैं। शो में अब दोनों एक-दूसरे के अपोजिट बन गए हैं। अब हाल ही में विकी और अभिषेक के बीच फिजिकल लड़ाई हो गई जिसे देखकर सभी घरवाले हैरान हो गए।

बिग बॉस 17 के शुरुआत में अभिषेक कुमार और विकी जैन काफी अच्छे दोस्त थे। लेकिन धीरे-धीरे ये दोस्ती कमजोर होती गई और अब दोनों एक-दूसरे के खिलाफ हो गए हैं। अब हाल ही में दोनों के बीच बहस हो गई और फिर ये बहस इतनी बड़ गई कि अभिषेक ने विकी को लेकर ऐसे कमेंट किए जिसे सुनकर अंकिता लोखंड भी काफी भड़क गईं और उनको बहुत सुनाया।
क्या हुआ
इन सबकी शुरुआत समर्थ और अभिषेक से हुई जो आयशा खान की एंट्री पर मस्ती करते हैं कि वो उम्मीद कर रहे थे कि कोई सिंगल लड़की शो में वाइल्ड कार्ड बनकर आएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इस दौरान अंकिता भी उनका मजाक बनाती हैं जिसके बाद अभिषेक उनसे लड़ते हैं कि उनका मजाक मत बनाओ। दोनों की लड़ाई होती है कि तभी विकी बीच में आते हैं और समझाते हैं कि अंकिता से रिस्पेक्ट से बात करें। इसके बाद अभिषेक फिर विकी की उम्र को लेकर मजाक बनाता है
विकी की उम्र का बनाया मजाक
अभिषेक कहते हैं, 'तू 40 साल का बुड्ढा है, तू मुझे मत सिखा। सबको पता है तुझे मेडिकल रूम में क्यों जाना पड़ता है।' तभी विकी को गुस्सा आ जाता है और कहते हैं कि तेरी जैसी हरकतें हैं तुझे कभी कोई लड़की नहीं मिलेगी।
अंकिता ने लगाई अभिषेक की क्लास
इसके बाद अभिषेक कहते हैं सबको पता है तुझे लड़की क्यों मिली है। अंकिता यह सुनकर भड़क जाती हैं और अभिषेक को सुनाती हैं। वह कहती हैं कि अभिषेक फिर दोनों से लड़ने लगते हैं। बात इतनी बढ़ जाती है कि अभिषेक और विकी एक-दूसरे को धक्का तक मार देते हैं।
दरअसल, विकी के हेयर का ट्रीटमेंट होता है। कुछ दिनों पहले नील ने एक बातचीत के दौरान बताया था कि नील के बाल असली नहीं हैं। वह विग पहनते हैं। इसके बाद से कई घरवाले विकी का इसको लेकर मजाक बनाते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।