Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीbigg boss 17 abdu rozik enter in show will he live as wild card or guest - Entertainment News India

Bigg Boss 17 : बिग बॉस के घर में हुई अब्दु रोजिक की एंट्री, क्या वाइल्ड कार्ड बनकर रहेंगे घर में

अब्दु रोजिक जिन्हें बिग बॉस 16 में दर्शकों से काफी प्यार मिला। वह अब बिग बॉस 17 में भी पहुंच गए हैं। शो के स्टेज से अब्दु की फोटोज आई हैं जिसमें वह करण जौहर के साथ भी नजर आ रहे हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीFri, 1 Dec 2023 10:19 AM
share Share
Follow Us on

Bigg Boss New Entry : बिग बॉस 17 को और एंटरटेनिंग बनाने के लिए शुक्रवार को एक खास मेहमान शो में आने वाले हैं। जिनकी हम बात कर रहे हैं वह बिग बॉस 16 के सबसे चर्चित कंटेस्टेंट थे। हम बात कर रहे हैं अब्दु रोजिक की। जी हां अब्दु शो में आ रहे हैं और सेट से उनकी फोटोज भी सामने आ गई है। एक फोटो में वह सेट पर अकेले नजर आ रहे हैं तो दूसरी फोटो में वह करण जौहर के साथ नजर आ रहे हैं।

अब्दु की सेट से फोटो वायरल
दरअसल, इस बार वीकेंड का वार करण जौहर होस्ट करने वाले हैं। सलमान खान ने इस बार वीकेंड का वार शूट नहीं किया है और करण इस बार सबकी क्लास लगाएंगे। हालांकि वह अब्दु के साथ मिलकर मस्ती भी करेंगे। 

क्या घर के अंदर जाएंगे
बता दें कि अब्दु, खानजादी को शो के बाहर पूरा सपोर्ट कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले ही उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी डाली थी कि खानजादी तुम स्ट्रॉन्ग रहो, मैं आ रहा हूं तुम्हें सपोर्ट करने। अब क्या अब्दु घर के अंदर जाएंगे या फिर स्टेज से ही वापस चले जाएंगे, यह आज रात पता चलेगा। वैसे ज्यादा चांस तो यही है कि वह शो में बतौर गेस्ट ही बनकर जाएंगे, जैसे पिछले हफ्ते ऑरी गए थे।

शिव ठाकरे से मिले
हाल ही में भारत लौटने के बाद अब्दु सबसे पहले अपन दोस्त शिव ठाकरे से मिले। दोनों ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक-दूसरे क साथ फोटोज शेयर की हैं। शिव और अब्दु की दोस्ती बिग बॉस 16 में ही हुई थी। दोनों की दोस्ती जितनी गहरी शो में थी, उतनी ही बाहर भी। आज भी दोनों एक-दूसरे को पूरा सपोर्ट करते हैं फिर चाहे पर्सनली हो या प्रोफशनली। वैसे अब्दु और एम सी स्टैन की भी अच्छी दोस्ती थी, लेकिन अब दोनों के बीच बातचीत नहीं है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान स्टैन ने कहा कि उनकी अब्दु के साथ कोई बातचीत नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें