Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीbigg boss 16 fame shiv thakare opens up about casting couch experience says ladkon ko bhi dar lagta hai

'वह मुझे बाथरूम ले गया और बोला...', कास्टिंग काउच पर शिव ठाकरे का चौंका देने वाला दावा

'बिग बॉस 16' के रनरअप शिव ठाकरे ने बताया कि करियर के शुरुआती दौर में लोगों ने रोल देने के बहाने उनका फाइनेंशियली और फिजिकली फायेदा उठाने की कोशिश की। इतना ही नहीं, शिव ने कास्टिंग काउच पर भी बात की।

Vartika Tolani लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीThu, 30 March 2023 09:21 PM
share Share
Follow Us on

रिएलिटी शो के कंटेस्टेंट शिव ठाकरे ने कास्टिंग काउच पर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि 'मुंबई आने के बाद उन्हें पता चला कि इस शहर में सिर्फ लड़कियों को ही नहीं बल्कि लड़कों को भी शिकारियों से डर लगता है।' शिव ठाकरे की बातों ने सबको हैरान कर दिया। 'रोडीज' और 'बिग बॉस' जैसे रिएलिटी शोज से प्रसिद्धि पाने वाले शिव ठाकरे ने अपने शुरुआती दिनों को याद किया। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी तब एक कास्टिंग डायरेक्टर ने उन्हें ऑडिशन के बहाने मसाज सेंटर बुलाया था।

ऑडिशन के लिए मसाज सेंटर आने को कहा 
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में शिव ठाकरे ने कहा, 'शुरुआती दिनों की बात है। मैं किसी चीज का ऑडिशन देने आराम नगर गया था। वहां पर मौजूद कास्टिंग डायरेक्टर मुझे बाथरूम ले गया। बाथरूम में उसने मुझसे कहा कि मैं ऑडिशन के बाद उससे मसाज सेंटर पर मिलूं। उसके शब्द कुछ ऐसे थे, ’यहां पर न एक मसाज सेंटर है। ऑडिशन के बाद तुम वहां आओ, तुम तो वर्कआउट भी करते हो।' मुझे समझ नहीं आया कि रोल और मसाज सेंटर का क्या संबंध। लेकिन, फिर भी मैं वहां चला गया। मैं नहीं चाहता था कि उस कास्टिंग डायरेक्टर से मेरा कोई पंगा हो। उस दिन मुझे समझ आया कि जब कास्टिंग काउच की बात आती है न तब पुरुषों और महिलाओं के बीच कोई भेदभाव नहीं होता है।’

रात को 11 बजे ऑडिशन के लिए बुलाया
शिव ने आगे कहा, 'एक बार नहीं दूसरी बार भी मेरे साथ ऐसा ही कुछ हुआ। चार बंगलो में एक मैडम थीं। वह दावा कर रही थीं कि उन्होंने कई लोगों का करियर बनाया है और मेरा भी करियर बना देंगी। लेकिन, इसके लिए मुझे रात के 11 बजे ऑडिशन देने उनके पास जाना पड़ेगा। मैं समझ गया कि रात में उन्हें मेरा कौन-सा ऑडिशन लेना है। इसलिए मैंने बहाना बना दिया। मैंने उनसे कहा कि मुझे कुछ काम है। हालांकि, मेरे मना करने पर वह भड़क गईं। उन्होंने कहा कि ऐसे मुझे इंडस्ट्री में कभी भी कोई भी काम नहीं देगा।’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें