Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 16 fame Shalin Bhanot gets injured while performing a stunt for his show Bekaaboo

'बेकाबू' के सेट पर Shalin Bhanot के साथ हुआ हादसा, शूटिंग करते वक्त ऊंचाई से गिरे एक्टर

Shalin Bhanot: 'बेकाबू' के सेट पर बिग बॉस फेम शालीन भनोट के साथ हादसा हो गया। वे शूट करते वक्त ऊंचाई से गिर गए। बता दें, शालीन भनोट ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी है।

Vartika Tolani लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीThu, 4 May 2023 07:40 PM
share Share
Follow Us on

टीवी एक्टर शालीन भनोट एक हादसे में घायल हो गए हैं। दरअसल, शालीन भनोट इन दिनों अपने नई टीवी सीरियल 'बेकाबू' की शूटिंग में व्यस्त हैं। आज जब वह अपकमिंग एपिसोड की शूटिंग कर रहे थे तब स्टंट करते वक्त उनका बैलेंस बिगड़ा और वह ऊंचाई से गिर गए। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस हादसे की वजह से उनके शरीर पर कुछ चोटें भी आई हैं। हादसे के बाद शालीन भनोट ने अपने इंस्टाग्राम पर हादसे का वीडियो पोस्ट कर अपने फैंस को इस बात की जानकारी दी है। इतना ही नहीं, उन्होंने ये भी बताया कि इस हादसे के बाद क्या हुआ। 

दीवार से टकराए शालीन भनोट
शालीन भनोट द्वारा शेयर किए गए वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि जब वह स्टंट कर रहे थे तब अचानक उनका बैलेंस बिगड़ा, पहले वह दीवार से टकराए और फिर नीचे गिर गए। इस वीडियो को शेयर करते हुए शालीन भनोट ने लिखा, "हंप्टी डंप्टी बुरी तरह नीचे गिर गया। जिंदगी में ना हमेशा हर चीज हमारे मुताबिक नहीं होती है। कई बार चीजें गलत डायरेक्शन में भी चली जाती हैं और आपको चोट भी लग जाती है। लेकिन, अपना शो हमेशा जारी रहना चाहिए। आप करते रहो जो आपको पसंद है। मेरा पैशन भी मेरे दर्द से ज्यादा बड़ा है।" 

नच बलिए में नजर आएंगे शालीन भनोट
बता दें, शालीन भनोट टीवी सीरियल 'बेकाबू' में ईशा सिंह के साथ नजर आ रहे हैं। फैंस को शालीन और ईशा की केमिस्ट्री खूब पसंद आ रही है। यही कारण है कि शालीन भनोट और ईशा सिंह जल्द ही एक-साथ 'नच बलिए 10' में नजर आने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों दोस्त के नाते इस शो में पार्टिसिपेट करने वाले हैं। हालांकि, अभी तक इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें