Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 16 Abdu Rozik to make his Hindi TV debut with Serial Pyar Ka Pehla Naam Radha Mohan

Abdu Rozik Debut: एक्टिंग करते नजर आएंगे अब्दु रोजिक, इस टीवी सीरियल से करेंगे डेब्यू

Abdu Rozik Acting Debut: रिएलिटी शो 'बिग बॉस 16' की वजह से तजाकिस्तान के अब्दु रोजिक इंडिया में काफी पॉप्युलर हो गए हैं। वह आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा का विषय बने रहते हैं।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 27 June 2023 11:00 AM
share Share
Follow Us on

दुनिया के सबसे छोटे सिंगर अब्दु रोजिक एक बार फिर सुर्खियों में बने हुए हैं। कहा जा रहा है कि वह सिंगिंग के बाद अब एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब्दु छोटे पर्दे पर टेलीकास्ट होने वाले धारावाहिक 'प्यार का पहला नाम- राधा मोहन' से एक्टिंग में डेब्यू करने वाले हैं। दिलचस्प बात ये है कि सीरियल में उनका कैमियो रोल होगा और इस कैमियो ट्रैक की शूटिंग वह कल से शुरू करेंगे। 

ऐसा होगा अब्दु का कैमियो ट्रैक
टीवी सीरियल से जुड़े एक सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, 'टीवी सीरियल 'प्यार का पहला नाम- राधा मोहन' के अपकमिंग ट्रैक में दिखाया जाएगा कि मोहन (शब्बीर अहलूवालिया) और तुलसी (कीर्ति नागपुरे) अपनी बेटी गुनगुन (रीजा चौधरी) का बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे। वहीं दामिनी (संभाबना मोहंती) इस मौके का फायदा उठाते हुए अब्दु को गुनगुन का अपहरण करने भेजेगी। बाद में पता चलेगा कि अब्दु के कैरेक्टर का मकसद गुनगुन को नुकसान पहुंचाना नहीं था। उसने तो यह काम सिर्फ पैसों के लिए किया था। इस राज के खुलते ही रीजा और अब्दु अच्छे दोस्त बन जाएंगे और फिर अब्दु चालाकी से रीजा को दामिनी के चंगुल से बचा लेगा।'

खतरों के खिलाड़ी में आएंगे नजर
बता दें, अब्दु हाल ही में अपने दोस्त और मंडली के सदस्य (बिग बॉस 16 वाली मंडली) शिव ठाकरे को सपोर्ट करने केप टाउन गए थे। बता दें, केप टाउन में शिव ठाकरे, रोहित शेट्टी के शो 'खतरों के खिलाड़ी 13' की शूटिंग कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें