Bigg Boss 15: सनी लियोनी कंटेस्टेंट बनकर लेंगी बिग बॉस हाउस में एंट्री? जानिए क्या है सच्चाई
टीवी के सबसे विवादित रियलिटी शो बिग बॉस में पिछले कुछ सीजन्स से पुराने कंटेस्टेंट्स को वापस लाने का चलन बढ़ गया है। माना जा रहा है कि इस तरह के प्रयोग शो की TRP बढ़ाने के लिए किए जा रहे हैं। बिग बॉस...
टीवी के सबसे विवादित रियलिटी शो बिग बॉस में पिछले कुछ सीजन्स से पुराने कंटेस्टेंट्स को वापस लाने का चलन बढ़ गया है। माना जा रहा है कि इस तरह के प्रयोग शो की TRP बढ़ाने के लिए किए जा रहे हैं। बिग बॉस सीजन 14 में राखी सावंत, विकास गुप्ता, कश्मीरा शाह, राहुल महाजन, अर्शी खान और मनु पंजाबी जैसे कंटेस्टेंट चैलेंजर बनकर आए थे। बिग बॉस 15 में शमिता शेट्टी, राखी सावंत, रश्मि देसाई और देवोलीना भट्टाचार्जी जैसे पूर्व कंटेस्टेंट वापस आए हैं।
कंटेस्टेंट बनकर आएंगी सनी लियोनी
बिग बॉस 5 का हिस्सा रहीं सनी लियोनी उसके बाद कई बार 'बिग बॉस' हाउस में नजर आ चुकी हैं लेकिन सिर्फ मेहमान के तौर पर। हर बार जब सनी लियोनी बिग बॉस हाउस में कदम रखने वाली होती हैं तो फैंस ये सोचकर एक्साइटेड हो जाते हैं कि शायद सनी लियोनी एक बार फिर से बिग बॉस हाउस का हिस्सा बनने जा रही हैं। हालांकि अभी तक ऐसा नहीं हो सका है।
बिग बॉस में आने को लेकर एक्ट्रेस ने खुद दिया जवाब
एक बार फिर से जब सनी लियोनी के बिग बॉस हाउस में कदम रखने के कयास लगाए जाने लगे हैं। लेकिन क्या सनी लियोनी वाकई एक बार फिर से बिग बॉस हाउस का हिस्सा बनने की इच्छुक हैं? बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक सनी लियोनी ने इस बात से इनकार किया है। रिपोर्ट के मुताबिक सनी ने कहा, 'नहीं। मुझे लगता है वक्त बदल गया है।'
बताया क्यों नहीं करेंगी बिग बॉस हाउस में वापसी?
एक्ट्रेस ने कहा, 'मुझे लगता है कि घर के बाहर की जिम्मेदारियों के चलते मेरे लिए अब वो वक्त खत्म हो चुका है। यही वजह है कि मैं अब वापस वहां नहीं जाना चाहूंगी। इसलिए नहीं कि यह एक दिलचस्प अनुभव या जीवन बदलने वाला अनुभव नहीं था, बल्कि इसलिए है क्योंकि मुझे नहीं लगता कि मैं अपने बच्चों से इतने लंबे समय तक दूर रह पाऊंगी। मैं भावनात्मक रूप से उतनी मजबूत नहीं हूं।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।