Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 15 Shamita Shetty Calls Tejasswi Prakash Insecure Dying to Friends with Karan Kundrra - Entertainment News India

बिग बॉस 15 में शमिता शेट्टी और तेजस्वी प्रकाश के बीच हुई कैट फाइट, करण कुंद्रा बने वजह

टीवी के सबसे विवादित रियलिटी शो बिग बॉस के अपकमिंग एपिसोड में शमिता शेट्टी और तेजस्वी प्रकाश एक दूसरे से भिड़ते नजर आएंगे। दोनों के बीच की बहस उस वक्त झगड़े में तब्दील हो गई जब शमिता शेट्टी ने...

Puneet Parashar टीम, लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीWed, 12 Jan 2022 04:58 PM
share Share
Follow Us on

टीवी के सबसे विवादित रियलिटी शो बिग बॉस के अपकमिंग एपिसोड में शमिता शेट्टी और तेजस्वी प्रकाश एक दूसरे से भिड़ते नजर आएंगे। दोनों के बीच की बहस उस वक्त झगड़े में तब्दील हो गई जब शमिता शेट्टी ने तेजस्वी को इनसिक्योर और जेलस कह दिया। बुधवार को कलर्स टीवी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक प्रोमो वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने शो के अपकमिंग एपिसोड की झलक दी।

तेजस्वी को किया डाउनग्रेड
वीडियो की शुरुआत में शमिता शेट्टी ने तेजस्वी का नाम लिया जब उनसे एक डाउनग्रेड कंटेस्टेंट का नाम लेने को कहा गया। टास्क के दौरान शमिता ने कहा, 'मैं तेजस्वी को डाउनग्रेड करना चाहूंगी।' वीडियो के दूसरे हिस्से में तेजस्वी ने शमिता से कहा, 'आपके मन में हमेशा से मेरे लिए प्रॉब्लम है। आप आपकी इंजरी की वजह से नॉमिनेशन्स से बची हुई हैं।'

तेजस्वी-शमिता की कैट फाइट
इसके बाद शमिता शेट्टी वाला हिस्सा दिखाया गया है जिसमें उन्होंने कहा, 'आपके बॉयफ्रेंड का नाम नहीं लिया है मैंने।' इसके बाद तेजस्वी चिल्लाई- इतनी मरी जा रही हो करण से दोस्ती करने के लिए तो उससे भी तो पूछो। इसके बाद करण ने बीच में दखल देते हुए कहा- मत कर ना यार।

पॉपुलर है #TejRan की लव स्टोरी
तेजस्वी की बात सुनकर शमिता का पारा चढ़ गया और उन्होंने कहा, 'तुम बहुत ज्यादा जेलस और इनसिक्योर हो। धिक्कार है तुम पर।' बता दें कि शो के इस सीजन में तेजस्वी और करण कुंद्रा की लव स्टोरी काफी ज्यादा पॉपुलर रही है। शो की शुरुआत से ही दोनों की नजदीकियां साफ नजर आने लगी थीं। आलम ये हो गया कि ट्विटर पर TejRan ट्रेंड करने लगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें