Ramayan: जब 'रामायण' के सेट पर नहीं होते थे अरुण गोविल तब ये मुस्लिम एक्टर बनते थे भगवान श्रीराम
Ramayan: आपने टीवी एक्टर अरुण गोविल को तो रामानंद सागर की 'रामायण' में प्रभु श्रीराम का किरदार निभाते देखा होगा लेकिन, क्या आपने इस मुस्लिम एक्टर को भगवान राम के किरदार में देखा था?
रामानंद सागर की 'रामायण' में भगवान राम का किरदार निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। 80 के दशक में टीवी पर प्रसारित हुए 'रामायण' में प्रभु श्रीराम का किरदार निभाकर वह देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी प्रसिद्ध हो गए थे। लेकिन, क्या आपको पता है जब-जब 'रामायण' के सेट पर अरुण गोविल मौजूद नहीं रहते थे तब-तब एक मुस्लिम अभिनेता प्रभु श्रीराम का किरदार निभाते थे? नहीं! आइए आज हम आपको इस एक्टर के बारे में बताते हैं।
रामायण में निभाए थे 11 किरदार
अरुण गोविल की गैर-मौजूदगी में प्रभु श्रीराम बनने वाले इस एक्टर का नाम असलम खान हैं। असलम ने रामानंद सागर के 'रामायण' में ऋषि से लेकर राक्षस तक 11 किरदार निभाए थे। लेकिन, कम ही लोग जानते हैं कि उन्होंने 'रामायण' में डुप्लीकेट राम का भी किरदार निभाया था। एक इंटरव्यू के दौरान खुद असलम खान ने इस बात का खुलासा किया था। उन्होंने बताया था कि 'रामायण' की शूटिंग के समय जब अरुण गोविल किसी कारणवश नहीं आ पाते थे तो उन्हें भगवान राम के गेटअप में तैयार किया जाता था।
ऐसे दिया जाता था ऑडियन्स को चकमा
अभिनेता ने आगे बताया, "जब मैं भगवान राम का किरदार निभाता था तब ज्यादातर लॉन्ग शॉट फिल्माए जाते थे ताकि मेरा चेहरा न नजर आए। दरअसल, हम सब सेट पर परिवार की तरह काम करते थे। इसलिए एक-दूसरी की मदद करने और सीरियल की शूटिंग टाइम पर खत्म करने के मकसद से ऐसा किया करते थे।"
एक्टिंग छोड़ चुके हैं असलम खान
'रामायण' में 11 किरदार निभाने के बावजूद असलम खान को छोटे पर्दे से काम मिलना बंद हो गया था। कई समय तक स्ट्रगल करने के बाद उन्होंने साल 2002 के बाद एक्टिंग छोड़ दी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टिंग छोड़ने के बाद असलम खान झांसी की एक मार्केटिंग कंपनी में जॉब करने लगे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।