Anupamaa Today Episode Public Review Fans Reacted on MaAn Era Ends - Entertainment News India Anupamaa Public Review: अनुपमा को जमकर ट्रोल कर रहे लोग, अनुज के सपोर्ट में आए बेहिसाब ट्वीट, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupamaa Today Episode Public Review Fans Reacted on MaAn Era Ends - Entertainment News India

Anupamaa Public Review: अनुपमा को जमकर ट्रोल कर रहे लोग, अनुज के सपोर्ट में आए बेहिसाब ट्वीट

Anupamaa Today Episode Public Reactions: अनुपमा ने खुद ही अपना और अनुज का रिश्ता खत्म कर दिया है। #MaAn की जोड़ी टूटने के बाद लोगों ने बेहिसाब रिएक्शन्स दिए हैं। ज्यादातर लोग अनुज के सपोर्ट में हैं।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 19 Dec 2023 07:58 AM
share Share
Follow Us on
Anupamaa Public Review: अनुपमा को जमकर ट्रोल कर रहे लोग, अनुज के सपोर्ट में आए बेहिसाब ट्वीट

टीवी सीरियल 'अनुपमा' में #MaAn की जोड़ी का आखिरकार अंत हो गया है। अनुज कपाड़िया ने अपनी पत्नी से कुछ कड़वे सवाल क्या पूछे, अनुपमा ने यह रिश्ता ही खत्म कर दिया। सोशल मीडिया पर इस एपिसोड के बाद अनुपमा की जमकर ट्रोलिंग हो रही है। लोग अनुज कपाड़िया के सपोर्ट में हैं और वजह दे रहे हैं कि क्यों आज भी अनुज कपाड़िया सही था और अनुपमा ने ही फिर एक बार बेवकूफी करके साबित कर दिया कि वह अनुज जैसा पति डिजर्व ही नहीं करती थी। चलिए जानते हैं सोशल मीडिया पर क्या कह रहे हैं लोग।

लोगों ने अनुपमा को दिया 'चालूपमा' का टैग
मंगलवार सुबह से ही X (ट्विटर) पर हैश टैग #Anupamaa ट्रेंड कर रहा है। एक यूजर ने लिखा, "आखिरकार मिसेज चालूपमा शाह ने अपना असली चेहरा दिखा दिया। मां बनना कैसे छोड़ दूं सिर्फ खून के रिश्तों पर लागू होता है। मैंने जिंदगी में इससे ज्यादा घटिया औरत नहीं देखी।" एक शख्स ने लिखा, "अनुज का आज अनुपमा को नहीं रोकना बेस्ट फैसला था, क्योंकि वह इस रिश्ते को खत्म करने के लिए कुछ ज्यादा ही जल्दी में थी। सिर्फ एक झगड़ा और उसे जाना था।"

फैन बोले- तुम्हें क्या लगा था, वो पीछे भागेगा
सीरियल देखने वाले एक दर्शक ने लिखा, "मुझे बहुत खुशी है कि वो खड़ा रहा, ना गिड़गिड़ाया और ना ही उसे कोई सिंड्रेला मोमेंट दिया। वह चाहती थी कि अनुज रोके। उसकी आंखों और बॉडी लैंग्वेज में दिख रहा था। तुम्हें क्या लग रहा था, वो पीछे भागेगा और माफी मांगेगा?" एक सोशल मीडिया यूजर ने नाराज होते हुए लिखा कि अनुपमा छोटी को गुडबाय कहे बिना ही चली गई।

पब्लिक ने समझाया क्यों अनुज आज भी सही
अनुज कपाड़िया का सपोर्ट करते हुए एक शख्स ने लिखा, "उसने कभी इस बात पर सवाल उठाया ही नहीं कि वह उससे प्यार करती है या नहीं। उसका सवाल उसके सबकॉन्शियस को लेकर था कि वो हमेशा छोटी और अनुज के ऊपर शाह परिवार को प्राथमिकता देती है। सवाल साफ था- कि वो अनुपमा के लिए चाहे कुछ भी करे, कितना भी करे... आखिर क्यों हमेशा उसे ही पीछे छोड़ दिया जाता है।"

छोटी को तीसरी बार छोड़ गई, खून-खून होता है
एक फैन ने अनुपमा पर गुस्सा निकालते हुए लिखा, "उसने कभी भी वनराज के बड़े हो चुके बच्चों को नहीं छोड़ा, बावजूद इसके कि उनका बाप उसे गोल्ड डिगर बुलाता है, बदतमीजी करता है, घर से निकाल फेंकता है। अनुज ने उसके बारे में एक सच कहा और वह उसे और उसके बच्चे को छोड़कर निकल भागी।" एक यूजर ने लिखा, "मैं मां बनना कैसे छोड़ दूं वाली औरत को क्या हुआ? तो मां ने अपनी गोद ली बच्ची को तीसरी बार छोड़ दिया। खून बहुत गाढ़ा होता है।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।