Anupamaa Public Review: सोमवार के एपिसोड यह सीन रहा सुपरहिट, यहां हुए बहुत इमोशनल
Anupamaa Today Episode Review: अनुपमा सीरियल के सोमवार के एपिसोड में चीजें काफी बेहतर होती दिखाई पड़ीं। संभावना इस बात की है कि अनुज और अनुपमा हमेशा के लिए दूर हो जाएंगे। लेकिन क्या वाकई?

Anupamaa Today Episode Public Review: अमेरिका आने के बाद अनुपमा के लिए शुरुआती कुछ वक्त बहुत ज्यादा मुश्किल रहा, लेकिन अब ऐसा लगता है कि उसकी जिंदगी बेहतर होने लगी है। सोमवार के एपिसोड में दिखाया गया है कि अनुपमा रेस्त्रां के मालिक की मां से मिलती है। उन्हें अनुपमा अच्छी लगती है और दोनों की बातें भी होती हैं। उधर अनुज कपाड़िया ने श्रुति के साथ शादी के लिए हां कह दिया है। जानिए 1 जनवरी 2024 के एपिसोड पर पब्लिक रिएक्शन।
सोमवार के एपिसोड से हिट रहा यह सीन
रेस्त्रां मालिक की मां को चाय परोसने वाला सीन शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, "अन्नपूर्णा जहां भी हो, रसोई तक पहुंच ही जाती है। कितने अतुलनीय ढंग से उसकी मां ने अपना दृष्टिकोण पेश किया। बेबे समझ गईं कि चाय अनुपमा ने ही बनाई है। जहां तक कुकिंग चैनल का सच सामने आने की बात है तो यह तय है कि अगले कुछ ही एपिसोडों में वह शेफ बनकर सामने खड़ी होगी।"
बेबे के साथ बनेगी कमाल की बॉन्डिंग
सोशल मीडिया पर एक शख्स ने लिखा, "मुझे लगता है अनु और यशपाल जी की मां के बीच बहुत खूबसूरत बॉन्डिंग बनने वाली है। उससे उसे मां वाली फीलिंग आ रही है। क्योंकि इस देश में आजतक किसी ने उससे यह नहीं पूछा कि खाना खाया बेटा?" जहां दर्शकों को अनुपमा और बेबे वाला सीन बहुत अच्छा लगा तो वहीं एक सीन ऐसा भी था जिसने दर्शकों को बहुत इमोशनल कर दिया।
दर्शकों को इमोशनल कर गया यह सीन
यह सीन अनुपमा के रेस्त्रां में काम करने के दौरान का था। काम के दौरान बाकी स्टाफ के साथ मिलकर अनुपमा वीडियो शूट कर रही होती है। जब एक वर्कर कैमरा अनुपमा के चेहरे की तरफ घुमा देता है और वह अचानक से घबरा जाती है। ट्विटर पर एक दर्शक ने लिखा, "जिस तरह उसने कहा 'चेहरा नहीं', मेरा दिल पिघल गया। वह अभी तक बहुत डरी हुई है। वह नहीं चाहती कि उसके लोगों को पता चले कि वह कहां है।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।