Anupamaa Spoiler Alert: अनुपमा के सामने 2 बड़ी चुनौतियां, क्या फिर दोहराएगी वही पुरानी गलती?
Anupamaa Spoiler Alert Upcoming Twist: अनुपमा हमेशा एक बार में कई काम संभालने की कोशिश करती है और फिर रिजल्ट यह होता है कि सभी को निराश करके सबका गुस्सा झेलती है। क्या फिर वह एक बार ऐसा ही करेगी?

Anupamaa Spoiler Alert: अनुपमा कई कामों को एक साथ संभालने की कोशिश करने में पहले सैकड़ों बार मुंह की खा चुकी है। वह एक साथ कई रिश्तों और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े कामों को भी करने की कोशिश करती है और फिर किसी भी काम को ठीक से नहीं कर पाती है। अपकमिंग एपिसोड में उसके सामने फिर एक बार कुछ ऐसी ही सिचुएशन आने वाली है जब उसे रिश्तों और प्रोफेशनल लाइफ को एक साथ हैंडल करना है। लेकिन क्या अनुपमा इस बार 'ना' बोल पाएगी? या हर बार वाली गलती दोहराएगी?
रेस्त्रां में मिल जाएगी किचन संभालने की जॉब
मंगलवार के एपिसोड के आखिर में दिखाया गया है कि रेस्त्रां मालिक अपने यहां सिटिंग के साथ-साथ खाना ऑर्डर करके पिकअप करके ले जाने वाला सेगमेंट भी शुरू करना चाहता है। इस पर विक्रम उसे बताएगा कि ऐसा करने के लिए हमें ज्यादा स्टाफ की जरूरत होगी। तब रेस्त्रां मालिक अनुपमा को बतौर शेफ अपने जगह हायर करने के बारे में सोचेगा। वह अनुपमा का टेस्ट लेगा और अनुपमा हमेशा की तरह बहुत स्वादिस्ट खाना बनाकर उसका दिल जीत लेगी।
अनुपमा के सामने फिर वही पुरानी मुश्किल
नौकरी मिलने के कुछ ही वक्त बाद अनुपमा को श्रुति का कॉल आएगा। वह अनुपमा से कहेगी कि उसकी बेटी आध्या की बेटी की पार्टी है और उसकी दोस्तों को भारतीय खाना बहुत पसंद है। श्रुति अनुपमा से विनती करेगी कि वह उस पार्टी में आकर आध्या और उसकी दोस्तों के लिए खाना बनाए। अब एक तरफ अनुपमा की नई-नई नौकरी है और दूसरी तरफ है उसकी श्रुति से दोस्ती। क्या वो श्रुति का ना बोलकर अपनी नौकरी बचाएगी या फिर कोई रास्ता निकालेगी।
अनुज का होगा अनुपमा से आमना-सामना
यह देखना दिलचस्प होगा कि पिछले पांच सालों में इतनी सारी ठोकरें खाकर अनुपमा ने क्या सीखा है। इतना ही नहीं इसके अलावा अनुपमा का आमना-सामना जब पार्टी में अनुज कपाड़िया से होगा तब क्या होगा? इस तरह के ढेरों सवाल हैं जिनके जवाब दर्शकों को अपकमिंग एपिसोड में मिलेंगे। शो से जुड़े अपडेट और अपकमिंग ट्विस्ट जानने के लिए जुड़े रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।