Anupamaa Spoiler Alert Anuj Kapadia Life Upcoming Twist Chhoti Being Villain - Entertainment News India Anupamaa Spoiler: अनुपमा की सौतेली बेटी बनेगी विलेन, श्रुति के साथ होगा बड़ा धोखा?, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupamaa Spoiler Alert Anuj Kapadia Life Upcoming Twist Chhoti Being Villain - Entertainment News India

Anupamaa Spoiler: अनुपमा की सौतेली बेटी बनेगी विलेन, श्रुति के साथ होगा बड़ा धोखा?

Anupamaa Spoiler Alert: अनुज कपाड़िया और छोटी अनु दोनों यह समझ चुके हैं कि जोशीबेन ही अनुपमा है। लेकिन दोनों श्रुति से यह सच छिपा रहे हैं। उलटा अनुज ने तो शादी के लिए हां भी कर दी है।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 1 Jan 2024 02:53 PM
share Share
Follow Us on
Anupamaa Spoiler: अनुपमा की सौतेली बेटी बनेगी विलेन, श्रुति के साथ होगा बड़ा धोखा?

Anupamaa Spoiler Alert: टीवी सीरियल अनुपमा की कहानी में फिर एक बार मां बेटी वाला ट्विस्ट आने जा रहा है। लंबे वक्त तक दर्शकों ने पाखी को अनुपमा के खिलाफ जाते और उसके साथ बदतमीजी की सारी हदें पार करते देखा है, लेकिन अब उससे कहीं आगे जाने वाली है अनुपमा की सौतेली बेटी आध्या। अमेरिका आते वक्त अनुपमा से सोचा होगा कि जिंदगी पहले से कहीं अच्छी हो जाएगी, लेकिन क्या वाकई? जानिए अपकमिंग एपिसोड के स्पॉयलर में क्या दिखाया गया है।

अनुपमा स्पॉयलर अलर्ट ट्विस्ट
नया साल जहां अनुपमा के लिए बहुत अच्छा रहा है वहीं अनुज कपाड़िया अब डर के साये में जिंदगी काट रहा है। किस बात का डर? डर इस बात का कि कहीं अनुपमा फिर उसकी और उसकी बेटी की जिंदगी नरक ना बना दे। कहीं अनुपमा फिर से उसकी जिंदगी में ना जाए। बल्कि असल में वह खुद से ज्यादा वह अपनी बेटी के लिए डरा हुआ है। उधर छोटी अनु ने कमर कस ली है कि किसी भी सूरत में वह अपनी मां से बदला लेगी।

मां की दुश्मन बनी छोटी अनु
सोमवार के एपिसोड के आखिर में जो स्पॉयलर वीडियो दिखाया गया है उसमें अनुपमा को बार-बार छोटी अनु के सपने आएंगे। वह सोचने लग जाएगी कि उस बच्ची बारे में उसे बार-बार खयाल क्यों आ रहे हैं। उधर छोटी अनु जब किसी काम से श्रुति का लैपटॉप खोलेगी तो उसे अनुपमा की तस्वीर दिखेगी। वह जब इस बारे में श्रुति से पूछेगी तो वह बताएगी कि यही तो जोशीबेन हैं। वह अनुज कपाड़िया को भी उसके बारे में बताएगी।

श्रुति के साथ होगा बड़ा धोखा
श्रुति जब अनुज कपाड़िया को अनुपमा की तस्वीर दिखाने ही जा रही होगी तभी आध्या उसे रोक लेगी। फैन थ्योरीज की मानें तो छोटी अनु अब अपनी मां के खिलाफ साजिश रचेगी। वह किसी भी सूरत में अपनी मां को श्रुति से मिलने नहीं देना चाहती है। अनुज कपाड़िया और आध्या दोनों ही यह सच श्रुति से छिपाएंगे कि जोशीबेन कौन है। लेकिन क्या इस राजनीति में श्रुति की जिंदगी के साथ खिलवाड़ होगा? जानने के लिए जुड़े रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।