Anupamaa New Star Cast After Leap New Man To Enter in Anu Life - Entertainment News India Anupamaa New Cast: अनुपमा में होगी YRKKH स्टार की एंट्री! यंग छोटी अनु का रोल करेगी यह एक्ट्रेस?, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupamaa New Star Cast After Leap New Man To Enter in Anu Life - Entertainment News India

Anupamaa New Cast: अनुपमा में होगी YRKKH स्टार की एंट्री! यंग छोटी अनु का रोल करेगी यह एक्ट्रेस?

Anupamaa Spoiler Alert: अनुपमा सीरियल की कहानी पूरे 5 साल आगे बढ़ाई जाएगी जिसके बाद वह अमेरिका चली जाएगी और शो में कई नए किरदारों की एंट्री होगी। जानिए किन स्टार्स के शो में आने की खबर है?

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 18 Dec 2023 01:07 PM
share Share
Follow Us on
Anupamaa New Cast: अनुपमा में होगी YRKKH स्टार की एंट्री! यंग छोटी अनु का रोल करेगी यह एक्ट्रेस?

Anupamaa New Star Cast: टीवी सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में लीप वाला मोमेंट आ चुका है और अब कहानी में पुराने किरदारों का स्क्रीन टाइम घटाकर कुछ नए एक्टर्स को लाया जाएगा। अनुपमा का शाह और कपाड़िया निवास से मोहभंग होने के बाद वह अकेली रहने लगेगी और इसके बाद देविका अमेरिका जाने में उसकी मदद करेगी। अनुपमा के अमेरिका जाने के बाद बिलकुल नया प्लॉट शुरू होगा जिसमें कई नए किरदारों की एंट्री होगी। गॉसिप्स यह भी हैं कि अनु की जिंदगी में एक नया शख्स आएगा और #MaAn की जोड़ी का परमानेंट एंड होगा।

अनुपमा में होगी YRKKH स्टार की एंट्री!
एक रिपोर्ट के मुताबिक YRKKH की स्टार कास्ट का हिस्सा रह चुके एक्टर सचिन त्यागी 'अनुपमा' सीरियल में अहम किरदार निभाते दिखाई पड़ेंगे। अनुपमा के अमेरिका पहुंचने के बाद सचिन त्यागी का किरदार अनुपमा के लिए एक अहम सपोर्ट का काम करेगा। अनुपमा को अमेरिका में कुछ ऐसे भारतीय मिलेंगे जो उसे फिर से जीने की हिम्मत और हौसला देंगे।

अनुपमा को मिलेगा एक नया हमसफर?
जानकारी के मुताबिक सचिन त्यागी का किरदार बहुत खास होगा, लेकिन क्या वह कहानी में अनुपमा के साथ आगे बढ़ेगा या नहीं, यह देखना दिलचस्प होगा। क्या वह खुद अनुपमा का पार्टनर बन जाएगा, या फिर अनुज कपाड़िया को उसकी जिंदगी में वापस लाने में मदद करेगा? यह कुछ ऐसे सवाल हैं जिनके जवाब सीरियल के आगे बढ़ने के साथ ही साफ होंगे।

बड़ी हो चुकी अनु का रोल करेगी एक्ट्रेस
सचिन त्यागी के अलावा अनुपमा सीरियल में कई और भी किरदारों के एंट्री लेने की बात कही जा रही है। बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक सचिन त्यागी के अलावा 'मैं हूं अपराजिता' में श्वेता तिवारी की को-स्टार रहीं प्रिंसी प्रजापति भी इस धारावाहिक का हिस्सा होंगी। इतना ही नहीं औरा भटनागर भी इस सीरियल में एंट्री कर सकती हैं जिनके बारे में माना जा रहा है कि वो वयस्क हो चुकी छोटी अनु का किरदार निभाएंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।