Anupamaa Review: 'थी, है और हमेशा बेशर्म रहेगी', पाखी की वापसी पर ऐसा है पब्लिक रिएक्शन
Anupamaa Full Episode Review: शाह हाउस अब विलेन्स से भर चुका है। लीला और वनराज के अलावा अब अनुपमा की बदतमीज बेटी पाखी भी लौट आई है। भले लोगों की लिस्ट में बस डिंपल, काव्या और बापूजी रह गए हैं।

Anupamaa Episode Review: टीवी सीरियल अनुपमा के 2 जनवरी 2024 के एपिसोड में आखिरकार पाखी की वापसी हो गई है। क्योंकि शो में यह किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मुस्कान बामने सीरियल छोड़ दिया था इसलिए पिछले कुछ वक्त में वो धारावाहिक में नजर नहीं आ रही थीं। अब उनकी जगह पर नई एक्ट्रेस यह किरदार निभाती नजर आएंगी। चलिए जानते हैं कि सीरियल में इस नई पाखी की वापसी पर पब्लिक का रिएक्शन कैसा रहा है?
पाखी का बदतमीजी भरा कमबैक
पाखी की शाह निवास में वापसी के साथ ही घरवालों के साथ बतदमीजी और फिर काव्या के उसको दिए गए करारे जवाब की क्लिप शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, "अनुपमा का गुणगान उस महिला ने किया है जो आप भी उस घर में अपनी पहचान के लिए लड़ रही है। शाह हाउस अनुपमा के बिना नहीं चल पाएगा। चाहे कितना ही डिंपल अनुपमा बनने की कोशिश कर ले।"
'थी, है और हमेशा बेशर्म रहेगी पाखी'
नई पाखी की तस्वीर शेयर करते हुए एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, "पाखी ने डिंपल को अनुपमा के कंपेयर किया जो कि बहुत घटिया हरकत थी। उसने अपनी मां से बस इतना ही सीखा है कि कॉफी कैसे ऑर्डर की जाती है, बाप से सीखा है कि बेशर्म कैसे हुआ जाता है और स्वार्थी कैसे बने रहा जा सकता है। थी, है और हमेशा बेशर्म रहेगी।"
अनुपमा 2.0 बनकर रह गई है डिंपल
डिंपल के पाखी की बेटी को संभालने वाली क्लिप शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, "इतिहास हमेशा खुद को दोहराता है, हम सभी ने यह कहा है कि वनराज अब डिंपल को नई अनुपमा बनाने की कोशिश कर रहा है और वह कामयाब भी रहा है। कितने शर्म की बात है कि डिंपल जो हमेशा किंजल पर चिल्लाती थी कि वह अपनी चॉइज से दूसरी अनुपमा बनी है, वो अब खुद ही शाह निवास में अनुपमा 2.0 बनकर रह रही है।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।