Anupamaa 1st January: श्रुति से शादी के लिए राजी हुआ अनुज, नए साल में अनुपमा की नई शुरुआत
Anupamaa 1st January 2024 Written Update Full Episode: अनुपमा को इत्तेफाकन रेस्त्रां मालिक की मां से मिलने का मौका मिल गया और उन्हें वह बहुत पसंद आई। उधर अनुज ने श्रुति से शादी के लिए हां कर दी है।

Anupamaa 1st January 2024 Full Episode: अनुज कपाड़िया आखिरकार श्रुति से शादी करने को राजी हो गया है। उधर अनुपमा की रेस्त्रां बिजनेस में तरक्की की संभावनाएं बढ़ती नजर आ रही हैं। शाह निवास में भी चीजें नया मोड़ ले रही हैं। डिंपल ने फोन करके टीटू से साफ मना कर दिया है कि वह आज के बाद कभी भी ना तो उसे फोन करे और ना ही उससे मिलने की कोशिश करे। अनुपमा के लिए नए साल की शुरुआत कैसी रही है? चलिए जानते हैं धारावाहिक के 1 जनवरी 2024 के एपिसोड का फुल रिटेन अपडेट।
अनुज समझ गया क्या है पूरा मामला
श्रुति जब अनुपमा को जोशी बेन का यूट्यूब चैनल दिखाएगी तो वह फौरन चीजों को आपस में रिलेट करना शुरू कर देगा। वह समझ जाएगा कि अनुपमा अमेरिका आ चुकी है और उसके बेहद करीब है। हालांकि वह श्रुति को कुछ भी बताएगा नहीं। श्रुति उसे जोशीबेन का एक वीडियो दिखाएगी जिसे देखकर दोनों आध्या के लिए खाना तैयार करेंगे। आध्या को यह खाना पसंद आएगा। अनुज समझ जाएगा कि जरूर छोटी ने रेस्त्रां के आसपास कहीं अनुपमा को देख लिया है।
शादी के लिए राजी हो गया अनुज
श्रुति के फोन पर उसकी मां का ऑडियो मैसेज आएगा कि वह अनुज से शादी के बारे में कब बात कर रही है। श्रुति डर जाएगी कि कहीं अनुज भड़क ना जाए। वह उसे समझाने की कोशिश कर रही होगी कि उसकी मां शादी को लेकर ज्यादा ही उतावली रहती है। वह अपनी बात कह ही रही होगी कि अनुज कहेगा कि वह अपनी मां से कह दे कि दो महीने में हम भारत जाकर शादी कर लेंगे। श्रुति यह बात सुनकर बहुत ज्यादा खुश हो जाएगी।
रेस्त्रां में पक्की हुई अनुपमा की जगह
उधर रेस्त्रां में हालात ऐसे बने कि विक्रम में बॉस को बता दिया है कि अनुपमा बहुत अच्छी कुक है और उसके यूट्यूब चैनल पर बेहिसाब फैन फॉलोइंग है। अनुपमा की मुलाकात बॉस की मां से भी होगी और उन्हें अनुपमा बहुत अच्छी लगेगी। उधर शाह निवास में डिंपल के दिमाग में दुनिया भर की उधेड़बुन चल रही है लेकिन आखिरकार अपने बेटे अंश के लिए वह टीटू के साथ अपनी मोहब्बत को कुरबान कर देगी। एपिसोड में आगे क्या होगा? जानने के लिए जुड़े रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।