Anupamaa 19th Dec: अनुज कपाड़िया नहीं अनुपमा खत्म करेगी रिश्ता, फाड़कर फेंक देगी फैमिली फोटो
Anupamaa 19th December 2023 Written Episode: अनुज कपाड़िया जब अपनी पत्नी अनुपमा से वो बातें कहेगा जो वह अभी तक महसूस करता रहा है तो अनुपमा सीधे उससे रिश्ता खत्म करने का फैसला ले लेगी।

Anupamaa 19th December 2023 Full Episode: टीवी सीरियल 'अनुपमा' के मंगलवार के एपिसोड में अनुज कपाड़िया और अनुपमा की जोड़ी का अंत हो जाएगा। अनुज कपाड़िया अपनी पत्नी को बताएगा कि कैसे हमेशा उसके लिए उसके एक्स पति और उसके बच्चे हमेशा इस घर की प्राथमिकताओं से ज्यादा जरूरी रहे हैं। अनुज कपाड़िया कहेगा कि उसने शायद अनुपमा से शादी करने में जल्दबाजी कर दी, क्योंकि वह अपने पुराने परिवार और उसके 26 साल तक चले रिश्तों को कभी भुला ही नहीं सकी।
अनुपमा को सुनना पड़ेगा कड़वा सच
अनुज कपाड़िया पूरे परिवार के सामने अनुपमा से कहेगा, "तुमने शायद मुझे और मेरे प्यार को ग्रांटेड ले लिया। तुम्हें लगा कि 26 साल का इंतजार किया है तो ये अनुज तो कहां जाएगा। मुझे माफ करना अनु लेकिन मुझे लगता है कि तुम्हें कपाड़िया परिवार से ज्यादा शाह हाउस वालों की फिक्र है। मुझे कहीं न कहीं यह लगता है कि तुम्हें अपने वर्तमान पति और उसकी बेटी से ज्यादा चिंता अपने एक्स पति और उसके बच्चों की है। अपने एक्स पति के रिश्ते तुम्हें हम सभी से ज्यादा प्यारे हैं।"
अनुज कपाड़िया कहेगी दिल की बात
अनुज कपाड़िया कहेगा कि यह हो भी सकता है, क्यों नहीं हो सकता। वनराज से तुमने शादी की थी, वह तुम्हारा पहला प्यार है। तीन बच्चे हैं तुम्हारे उसके साथ। मुझे ऐसा लगने लगा है कि तुम इस घर में किसी मजबूरी में रह रही हो। क्योंकि तुम यहां हो तो भी तुम्हारा मन, तुम्हारा दिमाग हर वक्त शाह हाउस में रहती है। अनुज अपने मन की सारी भड़ास निकाल देगा जिसके बाद अनुपमा जो कहेगी वो कई दर्शकों को शॉक दे जाएगा। वह सीधे अनुज कपाड़िया के साथ अपना रिश्ता खत्म करने का ऐलान कर देगी।
अनुपमा तोड़ देगी अनुज से हर रिश्ता
अनुपमा कहेगी कि अनुज शायद उसके साथ इस रिश्ते में घुट-घुटकर जी रहे हैं इसलिए वह शादी ही तोड़ देगी। अनुपमा अपने पति के फोन के कवर से फैमिली फोटो निकालकर उसमें से अपनी तस्वीर फाड़कर अलग कर देगी। ऐसे जैसे उसे शायद इसी पल का इंतजार था कि दोनों अलग हो जाएं। अनुज उसे रोकने की कोशिश करेगा लेकिन अनुपमा एक नहीं सुनेगी। वह कहेगी कि "मैं आपको अपने और खुद से जुड़े हर बैगेज से आजाद करती हूं कपाड़िया जी"। जाते वक्त दोनों अपना अभी तक का रिश्ता याद करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।