Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupama Upcoming Anupamaa Goes With Kinjal Shouts on Toshu Anuj meets Yashdeep

Anupama: किंजल के घर पहुंचेगी अनुपमा, तोषू को नशे में देख देगी पांच पन्नों का भाषण; यशदीप से बात करेगा अनुज

Anupama Upcoming Twist: टीवी सीरियल 'अनुपमा' में असली ड्रामा तो अब शुरू होगा। अनुपमा अपने बेटे ताषू के घर जाएगी और उसे नशे में धुत देख पांच पन्नों का भाषण देगी। लेकिन ताषू, अनुपमा की एक नहीं सुनेगा।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 25 Jan 2024 01:43 PM
share Share
Follow Us on

टीवी सीरियल 'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि परी की तबीयत बिगड़ जाएगी। किंजल ये बात अनुपमा को बताएगी। अनुपमा भागते-दौड़ते किंजल के पास पहुंचेगी। वह अपनी पोती परी और बहू किंजल पर खूब प्यार लुटाएगी। लेकिन, तभी तोषू आ जाएगा। तोषू को नशे में देख अनुपमा का दिमाग खराब हो जाएगा। वह अपने बेटे को खरीखोटी सुनाएगी। अनुपमा कहेगी, 'शर्म क्या बेच खाई है तूने? या तेरे शर्म के पासपोर्ट पर अमेरिका के वीजा का ठप्पा नहीं लगा। अरे तेरी बेटी की तबीयत खराब है और तू अपने दोस्तों के साथ पार्टियां कर रहा है।'

अनुपमा के साथ बदतमीजी करेगा ताषू
ताषू से अनुपमा के ताने बर्दाश्त नहीं होंगे। वह गुस्से में अपने कपड़े इधर-उधर फेंकना शुरू कर देगा। ऐसे में किंजल, परी को लेकर अंदर चली जाएगी। परी के अंदर जाते ही ताषू बदतमीजी पर उतर आएगा। वह अनुपमा को अपने घर से बाहर निकाल देगा। वह पहले अनुपमा के हाथ में कैब के पैसे देगा और फिर उसे घर से जाने के लिए कहेगा। ताषू की बातें सुनकर अनुपमा को यकीन नहीं होगा।

अनुज और यशदीप की मुलाकात
इधर अनुपमा, ताषू की वजह से परेशान रहेगी। उधर अनुज और यशदीप की मुलाकात होगी। अनुज, यशदीप को शायराना अंदाज में अनुपमा के बारे में बताएगा। अनुज कहेगा, 'आवाज है मेरे दिल की वो, मेरे आत्मा का वो मौन है, अब कैसे बताऊं कि मेरे लिए वो कौन है।' अनुज की शायदी सुनकर यशदीप कहेगा, 'ऐसा अगर कोई मेरी जिंदगी में आ जाए न तो मैं फिर मौहब्बत कर लूंगा।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें