Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीamitabh bachchan shocked to know that kaun banega crorepati 14 contestant suma prakash invented aadhar card bar code

आधारकार्ड का बारकोड खोजने वाली पहुंचीं केबीसी खेलने, सुनकर चौंके अमिताभ बच्चन

KBC Promo: कौन बनेगा करोड़पति के प्रतिभागी अक्सर अपनी प्रतिभा से लोगों को हैरान करते हैं। इस बार इंजीनियर सुमा प्रकाश ने जब अमिताभ बच्चन के सामने यह राज खोला तो सुनकर वह दंग रह गए।

Kajal Sharma लाइव हिंदुस्तान, मुंबईFri, 28 Oct 2022 06:03 PM
share Share
Follow Us on

कौन बनेगा करोड़पति 14 अमिताभ बच्चन कंटेस्टेंट्स से उनके और उनके काम के बारे में अक्सर बात करते हैं। इस बार ऐसा कुछ हुआ कि वह शो में हिस्सा लेने आईं प्रतिभागी का काम सुनकर दंग रह गए। इस बार केबीसी की हॉट सीट पर अमिताभ बच्चन के सामने इंजीनियर सुमा प्रकाश बैठी थीं। सुमा ने जब बिग बी को बताया कि उन्होंने आधार कार्ड का बारकोड इन्वेंट किया है तो वह दंग रह गए। इसके साथ ही वहां मौजूद दर्शकों ने भी सुमा का तालियों से स्वागत किया।

सुमा ने बताया अपना काम

प्रोमो में अमिताभ बच्चन पूछते हैं, सुमाजी पहले तो ये बताइए, ये जो सॉफ्टवेयर इंजीनियर करते क्या हैं। इस पर सुमा समझाती हैं कि दो कैटिगरीज होती हैं। ये डेवलेपर्स और टेस्टर्स होते हैं। इस पर अमिताभ बच्चन पूछते हैं, आप क्या करती हैं। इस पर सुमा बोलती हैं कि वह डेवलपर हैं। 


 

21 साल में ही दिखाई काबिलियत

सुमा ने बताया, मैंने कंपनी जॉइन की और पहले साल में ही खुद की इनवेन्शन बनाई। आपने कभी नोटिस किया कि आधारकार्ड में ब्लैक सा कोड होता है, वो मैंने बनाया है। अमिताभ बच्चन यह सुनकर चौंक जाते हैं वहीं दर्शक भी जोरदार तालियां बजाते हैं। इसके बाद अमिताभ बच्चन यह भी खुलासा करते हैं कि सुमा ने यह काम 21 साल की उम्र में कर दिया था। बिग बी उनसे यह भी पूछते हैं कि सुमा ने इसको पेटेंट करवाया है या नहीं। वह बताती हैं कि उनकी कंपनी पेटेंट करवाया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें