Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीamitabh bachchan Says he is afraid of Income tax team in kaun banega crorepati 15 KBC 15 Sonyliv

अमिताभ को लगता है इनकम टैक्स वालों से डर, कंटेस्टेंट से कहा- 'हमारे साथ कभी संपर्क न हो'

क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति 15 (kaun banega crorepati 15) के तीसरे एपिसोड में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने कंटेस्टेंट से बातचीत के दौरान कहा कि उन्हें इनकम टैक्स वालों से डर लगता है।

Avinash Singh Pal लाइव हिन्दुस्तान, मुंबईThu, 17 Aug 2023 11:26 AM
share Share
Follow Us on


अभिनेता अमिताभ बच्चन  (Amitabh Bachchan) एक बार फिर से छोटे पर्दे पर क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति (kaun banega crorepati) के साथ लौट आए हैं। केबीसी 15 के तीन एपिसोड टेलीकास्ट हो चुके हैं और तीसरे एपिसोड में कंटेस्टेंट कपिल देव, हॉट सीट पर बैठे नजर आए। इस दौरान अमिताभ ने जहां उनके साथ सवाल जवाब का सिलसिला किया तो वहीं उन्होंने बताया कि उन्हें इनकम टैक्स वालों से डर लगता है।

अमिताभ को इनकम टैक्स वालों से लगता है डर
शो के एपिसोड 3 में बातचीत के दौरान कपिल देव ने बताया कि उन्हें इनकम टैक्स ऑफिसर बनना है। इस पर अमिताभ बच्चन उन्हें इसके लिए शुभकामनाएं देते हैं और फिर कहते हैं, 'आपका इम्तेहान पूरा हो, आप पास हो जाएं, इनकम टैक्स अफसर बन जाएं और हमारे साथ आपका कभी भी संपर्क न हो। बड़ा डर लगता है इनकम टैक्स वालों से।' अमिताभ की ये बात सुनकर ऑडियंस ताली बजाकर हंसने लगती है।

अमिताभ की अपकमिंग फिल्में
गौरतलब है कि 80  वर्षीय अमिताभ अब भी सिनेमावर्ल्ड में काफी एक्टिव हैं। हाल ही में बीते वक्त में जहां वो कई बड़ी फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं, तो आने वाले वक्त में भी ये सिलसिला जारी रहेगा। अमिताभ बच्चन के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में प्रभास-दीपिका पादुकोण संग 'कल्कि 2898 एडी'और टाइगर श्रॉफ स्टारर 'गणपत' शामिल है। वहीं वो घूमर में भी कैमियो करते दिखेंगे।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें