Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAmitabh Bachchan is very scared of snakes reveals in Kaun Banega Crorepati 14 - Entertainment News India

Kaun Banega Crorepati 14: सांप की तस्वीर देखकर भी डर जाते हैं अमिताभ बच्चन, केबीसी में सुनाई कहानी

KBC 14 में एक सवाल के जवाब के ऑप्शन के रूप में कंप्यूटर स्क्रीन पर सांप की इमेज दिखाई गई थी। प्रतिभागी नवीन कुमार ने जब सही जवाब दे दिया तो बिग बी ने कहा कि जल्दी से सांप की तस्वीर स्क्रीन से हटाइए।

Prabhash Jha लाइव हिन्दुस्तान, Fri, 9 Sep 2022 11:20 PM
share Share
Follow Us on

हो सकता है कि बॉलीवुड केसुपरस्टार अमिताभ बच्चन को आपने फिल्मों में सांप को पकड़कर उंगलियों पर नचाकर फेंकते हुए या उसके साथ खेलते हुए देखा होगा, लेकिन असल जिंदगी में वह सांप से बहुत डरते हैं। यहां तक कि सांप की तस्वीर देखकर भी उनका मन सिहर जाता है। इसके बारे में खुद अमिताभ बच्चन ने 'कौन बनेगा करोड़पति' (KBC 14) के शुक्रवार के एपिसोड में बताया। आज के एपिसोड में एक सवाल के जवाब के ऑप्शन के रूप में कंप्यूटर स्क्रीन पर सांप की इमेज दिखाई गई थी। उनके साथ गेम में हॉट सीट पर बैठ प्रतिभागी नवीन कुमार ने जब सही जवाब दे दिया तो बिग बी ने कहा कि जल्दी से सांप की तस्वीर स्क्रीन से हटा ली जाए क्योंकि उन्हें सांप से डर लगता है। नवीन ने भी अमिताभ को बताया कि वह भी सांप से काफी डरते हैं।

नवीन ने अमिताभ को बताया कि सांप देखने के बाद उन्हें फीवर तक हो जाता है। इसके बाद अमिताभ ने बताया कि उनकी भी हालत कुछ ऐसी ही हो जाती है। बिग बी ने इसके बाद अपनी एक कहानी भी बताई। उन्होंने कहा कि हमारे पेशे में सांप से आपका पाला पड़ता ही रहता है। एक बार तो मुझे इसकी वजह से बुखार भी हो गया था। उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि हमें सांप से प्रार्थना करनी पड़ती है कि हमारी जान बहुत कीमती है, प्लीज डसिएगा मत।

किसी फिल्म के एक सीन का जिक्र करते हुए अमिताभ ने कहा कि एक बार मेरे सीने पर से सांप को गुजरना था और मैं बता नहीं सकता कि मेरी क्या हालत हो रही थी। उन्होंने कहा कि मैंने डायरेक्टर से बात की और उन्हें कहा कि ये मेरे से नहीं हो पाएगा। इसके बाद डायरेक्टर ने मुझे कहा कि कोई बात नहीं रबड़ का सांप होगा और आप उसके सामने अपने डायलॉग कह दीजिएगा। अमिताभ ने कहा कि इसके बात मैंने राहत की सांस ली और मन-मन में सोचा कि ये तो कर लूंगा। मैंने सांप के सामने सारा डायलॉग बोल दिया और उसके बाद सांप का मेरे सीने पर से रेंगने का सीन शूट किया गया। अमिताभ ने कहा कि सीन के बाद सबने ताली बजाई और उसके बाद मेरे असिस्टेंड ने मुझे आकर बताया कि आपने जिस सांप के साथ सीन शूट किया है, वह रबड़ का नहीं असली था। अमिताभ ने कहा कि मैं आश्चर्यचकित था और भरोसा नहीं कर पा रहा था कि मैंने असली सांप को नहीं पहचाना।

ऐसा नहीं है कि सांप को लेकर अमिताभ ने पहली बार अपने डर के बारे में बताया है। दो साल पहले भी कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) के सेट पर ही दीक्षा नामक प्रतिभागी ने कहा था कि वह गांव में रहती हैं, जहां सांप और छिपकली काफी होते हैं और वह इनसे काफी डरती हैं। अमिताभ ने कहा था कि गांव ही नहीं, मुंबई के उनके घर में भी छिपकली आ जाती है और यह भी उन्हें डराती है। उन्होंने कहा था कि सांप और छिपकली के बारे में चर्चा करना भी उन्हें पसंद नहीं, लेकिन पता नहीं कंप्यूटर महाशय क्यों इस तरह के प्रश्न डाल देते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें