Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAmitabh Bachchan Does Not Get Time to Spend with Grand daughter Aaradhya Bachchan - Entertainment News India

आराध्या बच्चन के साथ ये गेम्स खेलते हैं अमिताभ बच्चन, KBC में बताए पर्सनल लाइफ के सीक्रेट्स

KBC 14: अमिताभ बच्चन ने बताया, 'जब मैं पैकअप करके घर वापस आता हूं तो सो चुकी होती है। हमें साथ में बिताने के लिए बहुत कम वक्त मिलता है, लेकिन रविवार को हम साथ होते हैं और ढेर सारी मस्ती करते हैं।'

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 14 Dec 2022 12:47 PM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों 'कौन बनेगा करोड़पति जूनियर' (KBC) को होस्ट कर रहे हैं। शो में अमिताभ बच्चन के सामने हॉटसीट पर बच्चे बैठते हैं जिनके साथ बिग बी तमाम मजेदार बातें करते हैं। KBC में बातचीत के दौरान ही अमिताभ बच्चन ने बताया कि उनकी पोती आराध्या बच्चन अब बड़ी हो गई है और अब वह बड़ों वाले गेम्स खेलती है।

पोती के साथ नहीं बिता पाते ज्यादा वक्त
अमिताभ बच्चन ने उन गेम्स के बारे में भी बताया जो वह अपनी पोती के साथ खेलते हैं। बता दें कि 'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepati) का यह 14वां सीजन है जिसे अमिताभ बच्चन भी काफी एन्जॉय कर रहे हैं। KBC के मंच पर अमिताभ बच्चन ने कहा, 'जिस पेशे में हम हैं, यानि फिल्में, मुझे काम पर जाने के लिए अपना घर सुबह बहुत जल्दी छोड़ देना पड़ता है, उधर वो स्कूल निकल जाती है।'

आराध्या के साथ ये गेम्स खेलते हैं बिग बी
अमिताभ बच्चन ने बताया, 'जब मैं पैकअप करके घर वापस आता हूं तो सो चुकी होती है। हमें साथ में बिताने के लिए बहुत कम वक्त मिलता है, लेकिन रविवार को हम साथ होते हैं और ढेर सारी मस्ती करते हैं।' अमिताभ बच्चन ने बताया कि एक खेल है जिसमें आपने जो बोला उसका आखिरी अक्षर फिर से बोलना पड़ता है। यह खेल वह अपनी पोती के साथ खेलते हैं। इसके अलावा पह उसके साथ कंप्यूटर गेम्स भी खेलते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें