Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAmitabh Bachchan Crush on School Teacher Kaun Banega Crorepati 14 Truth Comes Out - Entertainment News India

अमिताभ बच्चन को स्कूल में किस टीचर पर था क्रश? KBC14 में बिग बी ने दिया ये मजेदार जवाब

Kaun Banega Crorepati 14 Written Updates: पूजा ने खेल के दौरान अमिताभ बच्चन से यह भी पूछा कि स्कूल के दिनों में उनकी पसंदीदा टीचर कौन थीं? इसके जवाब में बिग बी ने कहा, 'मेरे हालात बहुत खराब थे।'

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 30 Aug 2022 07:04 AM
share Share
Follow Us on

अमिताभ बच्चन होस्टेड शो 'कौन बनेगा करोड़पति' सीजन 14 के सोमवार के एपिसोड की शुरुआत रोल ओवर कंटेस्टेंट पूजा बोबड़े के साथ हुई। उन्होंने 10 हजार रुपये के सवाल का जवाब देने के साथ सोमवार के खेल की शुरुआत की। पूजा बोबड़े ने बताया कि वह अमिताभ बच्चन के सामने बैठकर डरी हुई महसूस कर रही हैं। इसके बाद अमिताभ ने अपने ही अंदाज में उन्हें रिलैक्स करने की कोशिस की।

पूजा ने खेल के दौरान अमिताभ बच्चन से यह भी पूछा कि स्कूल के दिनों में उनकी पसंदीदा टीचर कौन थीं? इसके जवाब में बिग बी ने कहा, 'मेरे हालात स्कूल में बहुत ज्यादा खराब थे। मुझे क्लास से बाहर निकल जाने को कहा जाता था, और पनिशमेंट मिलना एक बहुत आम सी बात हो गई थी।'

अमिताभ बच्चन ने कहा कि वह स्कूल में कोई बहुत फेवरिट बच्चे नहीं थे। साथ ही क्योंकि वह ज्यादातर वक्त क्लास से बाहर ही रहा करते थे तो उनका स्कूल में कोई फेवरिट टीचर भी नहीं था। लेकिन क्या स्कूल के दिनों में अमिताभ बच्चन को किसी टीचर पर क्रश था? ये सवाल पूछे जाने पर अमिताभ बच्चन ने हमेशा की तरह फनी एक्सप्रेसन्स दिए।

फिर अमिताभ बच्चन ने कंटेस्टेंट पूजा को जवाब दिया, 'मुझे पूरे वक्त पनिशमेंट ही मिलती रहती थी। कैसे मेरी कोई फेवरिट टीचर हो सकती थी? मैं कैसे किसी टीचर के साथ फ्लर्ट करने की हिमाकत करता? और अगर मैंने ऐसा किया भी होगा तो मैं आपको नहीं बताने वाला हूं। बता दें कि पूजा ने मजेदार बातें कीं लेकिन वो खेल से सिर्फ 10 हजार रुपये की धनराशि ही घर ले जा सकीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें