adasaheb phalke award 2023 karan kundrra father feel proud on daughter in law to be Tejasswi Prakash तेजस्वी प्रकाश को मिला दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड, गदगद हुए करण कुंद्रा के पिता, बोले- प्राउड ऑफ यू, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीadasaheb phalke award 2023 karan kundrra father feel proud on daughter in law to be Tejasswi Prakash

तेजस्वी प्रकाश को मिला दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड, गदगद हुए करण कुंद्रा के पिता, बोले- प्राउड ऑफ यू

मुंबई में दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2023 का आयोजन किया गया था। इस अवॉर्ड समारोह के दौरान एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश को बेस्ट टेलीविजन एक्ट्रेस का दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड मिला।

Vartika Tolani लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीTue, 21 Feb 2023 03:33 PM
share Share
Follow Us on
तेजस्वी प्रकाश को मिला दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड, गदगद हुए करण कुंद्रा के पिता, बोले- प्राउड ऑफ यू

दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2023 का आयोजन मुंबई में हुआ। बड़े और छोटे पर्दे पर बेहतरीन काम करने वाले कलाकारों को दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड से नवाजा गया। एक तरफ जहां, हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस आलिया भट्ट को बेस्ट एक्ट्रेस की कैटेगरी में दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। वहीं, दूसरी तरफ टीवी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश को बेस्ट टेलीविजन एक्ट्रेस के लिए दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड से नवाजा गया।

होने वाली बहू के अचीवमेंट से गदगद हुए करण कुंद्रा के पिता
तेजस्वी प्रकाश की जीत की खबर पाने के बाद उनके कथित बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा काफी गर्व महसूस कर रहे हैं। करण ने इस मौके पर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर तेजस्वी प्रकाश के लिए एक खास वीडियो शेयर किया। इस वीडियो की शुरुआत में करण अपने पिता को तेजस्वी प्रकाश की जीत की खबर की सुनाते हैं। करण के पापा अपनी होने वाली बहू की इस अचीवमेंट से गदगद हो जाते हैं। वह कहते हैं, "कमाल है, तेजू हमें तुम पर गर्व है।" वहीं, करण कहते हैं, "मुझे भी।"

तेजस्वी के लिए कही ये बात
इसके बाद करण के पापा कहते हैं, “यह भारतीय फिल्म उद्योग के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक है। बड़े-बड़े लोगों को भी ये अवॉर्ड नहीं मिल पाता है। लेकिन, आप खुशकिस्मत हैं तेजू। आपको इतनी कम उम्र में ये सब मिला। भगवान आप पर कृपा करे।" इसके बाद, करण कैमरे को फ्लाइंग किस देते हुए, 'गॉड ब्लेस यू, तेजू।' कहकर वीडियो खत्म कर देते हैं।

तेजस्वी ने भी शेयर की तस्वीर
इसक वीडियो को देखने के बाद तेजस्वी प्रकाश की खुशी दोगुनी हो गई। उन्होंने, अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने अवॉर्ड की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “आप सभी ने 'नागिन 6' को जो प्यार दिया है, उसके लिए धन्यवाद। भविष्य में और भी बहुत कुछ होने वाला है। पिक्चर तो अभी बाकी है मेरे दोस्त।” बता दें, अवॉर्ड नाइट में बिग बॉस 16 के अब्दु रोजिक और शिव ठाकरे भी नजर आए थे। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।