Abhira Sharma urf Samridhii Shukla Reacted to comparison between ghum hain kisikey pyaar meiin and yeh rishta kya kehlata hai story अभिरा उर्फ समृद्धि बोलीं, 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी..., Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAbhira Sharma urf Samridhii Shukla Reacted to comparison between ghum hain kisikey pyaar meiin and yeh rishta kya kehlata hai story

अभिरा उर्फ समृद्धि बोलीं, 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी...

YRKKH and GHKKPM Comparison: दर्शक 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की कहानी की तुलना 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी से कर रहे हैं। इस पर अभिरा शर्मा उर्फ समृद्धि शुक्ला ने रिएक्ट किया है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 7 Dec 2023 04:29 PM
share Share
Follow Us on
अभिरा उर्फ समृद्धि बोलीं, 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी...

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में एक महीने पहले लीप आया था। लीप के बाद शो में अभिरा और रूही की कहानी दिखाई जा रही है। जब से चौथी पीढ़ी की कहानी शुरू हुई है तब से लोग इसकी तुलना 'गुम है किसी के प्यार में' से कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के मेकर्स 'गुम है किसी के प्यार में' की स्टोरी को कॉपी कर रहे हैं। दर्शकों के इसी आरोप पर अभिरा का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस समृद्धि शुक्ला ने रिएक्ट किया है।

समृद्धि शुक्ला ने कहा....
समृद्धि शुक्ला ने इंडिया फोरम को दिए इंटरव्यू में कहा, "हां! मैंने ऐस कई पोस्ट देखे हैं और कॉमेंट्स भी पढ़े हैं। हालांकि, मैंने 'गुम है किसी के प्यार में' नहीं देखा है। इसलिए मैं नहीं जानती कि उस शो की कहानी कैसी है और न मैं इस बात पर कॉमेंट कर सकती हूं कि दोनों की कहानी में कितनी समानता है। लेकिन, मुझे भरोसा है कि हमारी टीम कहानी को बहुत प्रभावी ढंग से आगे ले जाएगी। हमें हमारी टीम की क्षमता पर पूरा भरोसा है। उम्मीद है कि वे जो निर्णय लेंगे वह हमारे और आपके दोनों के लिए फायदेमंद साबित होंगे।'

शो में आएगा ट्विस्ट
अक्षरा की मौत के बाद कहानी में कई सारे ट्विस्ट आने वाले हैं। अरमान और अभिरा एक होटल में रुकेंगे जहां उनकी मुलाकात रोहित और रूही से होगी। रोहित नाचने लगेगा। वह अरमान और अभिरा को घर लेकर जाएगा। जब अरमान और अभिरा की शादी की बात घरवालों को पता चलेगी तब वह हैरान रह जाएंगे। दादी-सा और विद्या, अरमान से नाराज हो जाएंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।