Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAbdu Rozik shares pic eating a cockroach as he preps up for Khatron Ke Khiladi 13 Shiv Thakare commented

अब्दु रोजिक ने ‘खतरों के खिलाड़ी’ में शामिल होने का दिया हिंट, शिव ठाकरे के कमेंट ने मचाई खलबली

Khatron Ke Khiladi 13: अब्दु रोजिक के पोस्ट ने फैंस के दिलों में खलबली मचा दी है। दरअसल, अब्दु के पोस्ट को देखकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि वह खतरों के खिलाड़ी-13 का हिस्सा बनने वाले हैं।

Vartika Tolani लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीThu, 1 June 2023 03:21 PM
share Share
Follow Us on

'बिग बॉस' फेम अब्दु रोजिक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं। पहली तस्वीर में अब्दु अपने हाथ में एक बड़ा सा कॉक्रोच पकड़े हुए नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में वह कॉक्रोच को खाने की कोशिश करते दिख रहे हैं। बता दें, अब्दु ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, 'प्रेक्टिसिंग फॉर माय नेक्स्ट रिएलिटी शो यानी मैं अपने अगले रिएलिटी शो के लिए प्रेक्टिस कर रहा हूं।' यही कारण है कि लोग अब्दु के 'खतरों के खिलाड़ी 13' में हिस्सा लेने की अटकलें लगा रहे हैं।

शिव के कमेंट ने बढ़ाई घड़कने
हालांकि, जब लोगों ने अब्दु के पोस्ट पर शिव ठाकरे का कमेंट देखा तब उन्हें कन्फर्म हो गया कि अब्दु आने वाले दिनों में 'खतरों के खिलाड़ी' का हिस्सा बनने वाला है। दरअसल, 'खतरों के खिलाड़ी 13' में ट्रॉफी जीतने की जद्दोजहद कर रहे शिव ठाकरे ने अब्दु की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा था, "आजा जल्दी, तेरा इंतजार कर रहा हूं अब्द्या"। बता दें, इस खबर ने फैंस को खुश कर दिया है। वे अब्दु को एक बार फिर छोटे पर्दे पर देखने के लिए काफी उत्साहित हैं।

क्या शो में स्टंट करते नजर आएंगे अब्दु?
माना जा रहा है कि अब्दु रोजिक, रोहिट शेट्टी के स्टंट बेस्ड रिएलिटी शो में शामिल तो होंगे लेकिन, स्टंट नहीं करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब्दु वहां सिर्फ अपने दोस्त शिव ठाकरे को सपोर्ट करने जा रहे हैं। हालांकि, अभी तक इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें