Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAamir Khan Daughter Ira Khan and Nupur Shikhare Reception Bride Got Clicked with Mother In Law and Guests - Entertainment News India

आमिर खान की बेटी आइरा का सास-बहू मोमेंट, रिसेप्शन पार्टी से सामने आईं बेहद खास तस्वीरें

Ira Khan Reception: आमिर खान की बेटी आइरा खान और दामाद नुपूर शिखरे का रिसेप्शन बहुत खास रहा। इस पार्टी में फिल्म इंडस्ट्री के कई जाने-माने चेहरे शरीक हुए और आइरा खान ने अपनी सास के साथ फोटोशूट करवाया।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 13 Jan 2024 10:10 PM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की बेटी आइरा खान अपने बॉयफ्रेंड नुपूर शिखरे के साथ शादी के बंधन में बंध चुकी हैं और आज शनिवार को उनकी रिसेप्शन पार्टी थी जिसमें फिल्म जगत के कई दिग्गज सेलेब्रिटी शरीक हुए। अनिल कपूर से लेकर श्वेता बच्चन तक और सचिन तेंदुलकर से लेकर फरहान अख्तर तक कई मशहूर चेहरे इस फंक्शन में नजर आए। आइरा खान ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ तस्वीरें खिंचवाईं लेकिन सबसे खास पल रहा जब नुपूर की दुल्हनिया अपनी सासू मां के साथ एक ही फ्रेम में नजर आईं।

सासू मां के साथ आइरा का फोटोशूट
आइरा खान ने जहां अपने पति नुपूर के साथ खूबसूरत पोज दिए तो वहीं अपनी मां रीना दत्ता और सास प्रीतम शिखरे के साथ फोटोशूट करवाकर पापाराजी को डिलाइट किया। आइरा की मां और उनकी सास दोनों ने ही इस खास मौके पर साड़ी पहनी थीं और दोनों साथ में कमाल लग रही थीं। आइरा खान ने अपनी सास के साथ तस्वीरें खिंचवाने के बाद फैमिली फोटोशूट करवाया जिसकी तस्वीरें अटेंशन सीकिंग रहीं।

रिसेप्शन की तस्वीरें जमकर वायरल
रिसेप्शन की तस्वीरों में इमरान खान और फरहान अख्तर को उनकी पत्नियों के साथ स्पॉट किया गया। आमिर खान के कजिन मंसूर खान इस रिसेप्शन पार्टी में अपनी बेटी जायन के साथ स्पॉट किए गए। तस्वीरों में आजाद राव खान, जुनैद खान, गजराज राव, सोनाली बेंद्रे, जया बच्चन और अब्बास मस्तान को भी स्पॉट किया जा सकता है। बता दें कि आइरा खान और उनके बॉयफ्रेंड नुपूर शिखरे की पहली मुलाकात कोविड के दौरान फिटनेस क्लासेज में हुई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें