Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीSinger Vishal Dadlani said goodbye to Indian Idol forever, shared the post with the reason

सिंगर विशाल ददलानी ने इंडियन आइडल को हमेशा के लिए कहा अलविदा, पोस्ट शेयर कर बताई वजह

  • म्यूजिक कंपोजर विशाल ददलानी ने अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट में बताया है कि अब वो कभी इंडियन आइडल के जज के रूप में नहीं दिखेंगे। उन्होंने 6 सीजन होस्ट करने के बाद शो को अलविदा कह दिया है।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानTue, 8 April 2025 06:40 AM
share Share
Follow Us on
सिंगर विशाल ददलानी ने इंडियन आइडल को हमेशा के लिए कहा अलविदा, पोस्ट शेयर कर बताई वजह

म्यूजिक कंपोजर विशाल ददलानी ने हमेशा के लिए सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल को अलविदा कह दिया है। विशाल पिछले 6 सीजन से शो को जज कर रहे थे। उन्हें शुरुआत के कुछ सीजन में नेहा कक्कड़, हिमेश रेशमिया के साथ शो जज करते हुए देखा गया था। इंडियन आइडल के 15 वें सीजन में श्रेया घोषाल और बादशाह उनके को-जज थे। उन्होंने सभी साथियों को अलविदा कहते हुए वीडियो के साथ एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने बताया है कि अब वो इंडियन आइडल को जज नहीं करते दिखेंगे। ये उनका आखिरी सीजन था।

विशाल ने इंडियन आइडल 15 से अपना एक आखिरी वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, “अलविदा यारों, 6 सीजन में जितना मजा किया, उससे भी ज्यादा याद आएगी।” विशाल ने आगे लिखा, “मेरे पास बस इतना ही है दोस्तों! लगातार छह सीजन के बाद, आज रात इंडियन आइडल में जज के तौर पर मेरा आखिरी एपिसोड है। मुझे उम्मीद है कि शो को मेरी उतनी ही याद आएगी जितनी मुझे इसकी याद आएगी। श्रेया, बादशाह, आदि, आराधना, चित्रा, आनंद जी, सोनल, प्रतिभा, साहिल, सलोनी, मुस्कान, अभिशा, पूरी प्रोडक्शन टीम, विलास, कौशिक (पिंकी), और सभी को-जज, सिंगर्स और म्यूजिशियन इतने सालों से आपका शुक्रिया! यह वाकई घर जैसा है। वह मंच सच्चा प्यार है! म्यूजिक बनाने, कॉन्सर्ट करने और लगभग कभी मेकअप न करने का समय आ गया है! जय हो!” विशाल अब वापस म्यूजिक बनाने और कॉन्सर्ट करने में बिजी दिखेंगे।

विशाल ददलानी के इस पोस्ट पर एंटरटेनमेंट जगत से कई सेलिब्रिटीज ने रियेक्ट किया है। टीवी एक्ट्रेस अदा खान ने रोने की इमोजी शेयर की है। शो के होस्ट आदित्य नारायण ने लिखा, ‘एक युग का अंत। इंडियन आइडल आपके बिना कभी भी वैसा नहीं रहेगा, बड़े भाई। साथ में बिताए सभी बेहतरीन पलों के लिए आभारी हूं।’ बादशाह ने लिखा, ‘जाने नहीं, देंगे तुम्हें’, विशाल के इस पोस्ट पर क्रिकेटर युवराज सिंह की पत्नी एक्ट्रेस हेजल कीच ने भी कमेंट किया है। उन्होंने लिखा, ‘आपने "ऑल डॉग्स गो टू हेवन" ऑडियो क्लिप का इस्तेमाल किया। (यह मेरी पसंदीदा एनिमेटेड फिल्मों में से एक थी) यह पोस्ट वाकई दिल तोड़ने वाला है,, मेरी मां आपको अब टीवी पर देखकर इमोशनल नहीं होंगी।’ विशाल ददलानी ने इतने सीजन ऑडियंस को एंटरटेन किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें