Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीShweta Tiwari On 2 Failed Marriage With Raja Chaudhary And Abhinav Kohli When You Get Cheated In Relationship

राजा चौधरी और अभिनव कोहली से शादी टूटने पर श्वेता तिवारी बोलीं- जब आपको धोखा मिलता है तो...

श्वेता तिवारी ने 2 शादी के टूटने और रिश्तों में चीटिंग को लेकर अपने दिल की बात कही हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानTue, 9 July 2024 10:19 AM
share Share
Follow Us on

श्वेता तिवारी ने राजा चौधरी से शादी की थी। लेकिन कुछ सालों के बाद दोनों का तलाक हो गया था। दोनों की बेटी हैं पलक जो श्वेता के साथ रहती हैं। इसके बाद श्वेता ने अभिनव कोहली से शादी की थी। दोनों का बेटा भी है, लेकिन यह रिश्ता भी नहीं चला। श्वेता के दोनों तलाक काफी खराब तरीके से हुए। एक-दूसरे पर कई आरोप लगाने के बाद श्वेता के दोनों रिश्ते खत्म हुए थे। अब श्वेता ने हाल ही में अपने दोनों तलाक को लेकर खुलकर बात की है।

चीटिंग को लेकर बोलीं

गलाटा इंडिया से बात करते हुए श्वेता ने कहा, 'जब आपको पहली बार चीट किया जाता है वो आपको तोड़ देता है। आप रोते हो, आप भगवान से पूछते हो कि भगवान मैं ही क्यों? आप सब फिक्स करने की कोशिश करते हो, आप रिश्ते को ठीक करने के लिए सब कुछ करते हो। जब दूसरी बार आपके साथ यह होता है तो आपको एहसास होगा कि यह दर्द कभी खत्म नहीं होगा। यही होता रहेगा। तीसरी बार जब मुझे चीट किया या हर्ट किया तो मैंने फिर शिकायत नहीं की। मैं सिर्फ दूर हो गई। यह उनकी पर्सनैलिटी है कि वह मुझे हर्ट करते हैं। अब यह मेरी पर्सनैलिटी है कि मैं हर्ट नहीं होती।'

जिन्हें छोड़ा वो करते अफसोस

वह आगे बोलती हैं, 'मैं अब लोगों को वो पावर ही नहीं देती। इसके बाद उन्हें अचानक एहसास होता है कि ओह वह तो चली गई। अब तक मैंने यही देखा है कि जिनकी लाइफ से मैं गई हूं वे सभी अफसोस करते हैं।'

खराब रिश्तों पर बोलीं

श्वेता से फिर पूछा गया कि उन्हें इतना टाइम क्यों लगा एक एब्यूसिव रिलेशनशिप से बाहर आने पर तो उन्होंने कहा, 'मेरे पूरे परिवार में कभी किसी ने लव मैरिज नहीं की, लेकिन मैंने की। इसके अलावा कास्ट की दिक्कत भी थी और फिर भी मैंने इंटरकास्ट मैरिज की। लोग मेरी मां को ताने मारते और मेरी शादी को लेकर जज करते। उसके ऊपर से मैं तलाक ले रही थी तो सब कुछ बदल गया था। उस समय ऐसा नहीं था कि मैं फाइनेंशियल इंडिपेंडेंट नहीं थी, लेकिन यहां इमोशन्स की बात थी। मैं अपनी बेटी को लेकर परेशान थी कि वह बिना पिता के कैसे बड़ी होगी। लेकिन फिर मुझे एहसास हुआ कि आप एक हैप्पी फैमिली तब हो सकते हो जब आप मेंटली हैप्पी हो। एक खराब परिवार के बीच आप बच्चे की अच्छी परवरिश नहीं कर सकते। अगर 2 लोग साथ नहीं रह सकते तो इससे अच्छा है अलग हो जाओ।'

प्रोफेशनल लाइफ

श्वेता की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह लास्ट इसी साल रिलीज हुई वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स में नजर आईं जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा, विवेक ओबेरॉय और शिल्पा शेट्टी लीड रोल में थे। वहीं अब वह सिंघम अगेन में नजर आने वाली हैं जिसे रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें