होली पार्टी में एक्ट्रेस के साथ छेड़छाड़, नशे में को-एक्टर ने जबरदस्ती लगाया रंग, बोला- देखूंगा कि तुझे कौन बचाएगा
- बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में होली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। हालांकि, एक टीवी एक्ट्रेस के साथ पार्टी में छेड़छाड़ की घटना सामने आई है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

टीवी इंडस्ट्री में होली का जश्न धूमधाम से मनाया गया। सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें और वीडियो सामने आए जहां अलग-अलग सेलेब्स को साथ में जश्न मनाते देखा गया है। जश्न के इस माहौल के बीच इंडस्ट्री से एक हैरान करने वाली खबर। एक 29 साल की टीवी एक्ट्रेस ने आरोप लगाया है कि उनके को-स्टार ने होली पार्टी में नशे में उनके साथ छेड़छाड़ की। उन्होंने कहा कि नशे में उस को-स्टार ने एक्ट्रेस को गलत तरीके से छुआ। एक्ट्रेस ने को-स्टार के खिलाफ पुलिस ने शिकायत दर्ज करा दी है।
एक्ट्रेस के साथ होली पार्टी में छेड़छाड़
रिपोर्ट्स की मानें तो ये घटना मुंबई के एक वेस्टर्न सबअर्ब्स होली पार्टी में हुई। एक्ट्रेस का दावा है कि उनके को-स्टार पार्टी में नशे की हालत में आए और जबरदस्ती उनपर रंग लगाने की कोशिश की। एक्ट्रेस के बार-बार मना करने के बाद भी वो उनपर और दूसरी महिलाओं पर रंग लगाने की कोशिश कर रहे थे। एक्ट्रेस ने कहा, "मैं उनके साथ होली नहीं खेलना चाहती थी इसलिए मैंने इसपर आपत्ति जताई।"
जबरदस्ती लगाया रंग
एक्ट्रेस ने आगे बताया, "मैंने खुद को छत पर लगे पानी पूरी के स्टॉल के पीछे छिपा लिया, लेकिन वो मेरे पीछे आ गया और मुझपर रंग लगाने की कोशिश की। मैंने अपना चेहरा ढक लिया, लेकिन उसने जबरदस्ती मुझे पकड़ा और मेरे चेहरे पर रंग लगा दिया और कहा आई लव यू और मैं देखूंगा कि तुझे कौन बचाता है। इसके बाद उसने मुझे गलत तरीके से छुआ और रंग लगाया। मैंने उसे धक्का दिया। मैं मानसिकतौर पर सदमे में थी और भागकर सीधा बाथरूम में गई।"
पुलिस ने दर्ज की शिकायत
एक्ट्रेस ने जब ये घटना अपने दोस्तों को बताई तो उन्होंने उस को-एक्टर से बात की। हालांकि, को-स्टार ने उन लोगों से भी बदतमीजी की। रिपोर्ट्स की मानें तो इस घटना के बाद एक्ट्रेस सीधे पुलिस स्टेशन गईं और उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज करने के साथ ही जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने एक्टर को लीगल नोटिस भेज दिया है। साथ ही, पुलिस पार्टी में आए अन्य मेहमानों के बयान दर्ज कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।