Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीShoaib Ibrahim Talks about his fear of going abroad by flights says he prefer going dubai

शोएब इब्राहिम ने बताया किस डर की वजह से नहीं जाते विदेश, बोले- बस दुबई चला जाता हूं

  • शोएब इब्राहिम ने अपने इंस्टाग्राम पर AskMe सेशन रखा। इस दौरान बताया कि वह विदेश क्यों नहीं जाते, कहीं और जाने के बजाय दुबई जाना क्यों पसंद करते हैं।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानWed, 3 April 2024 09:59 AM
share Share
Follow Us on

शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ अपने व्लॉग के जरिए चाहने वालों से जुड़े रहते हैं। इस वक्त उनका परिवार रमजान मना रहा है। दीपिका और शोएब अक्सर इंस्टाग्राम पर भी फैन्स को इंगेज रखते हैं। रीसेंटली उन्होंने इंस्टा पर 'Ask Me A Question' सेशन किया। इसमें शोएब ने बताया कि वह विदेश जाने से डरते हैं। इसकी वजह एक डर है।

ट्रेन पसंद करते हैं शोएब

शोएब अक्सर दुबई जाते हैं लेकिन किसी और देश की ट्रिप का जिक्र उनके व्लॉग्स या सोशल मीडिया पोस्ट में नहीं आता। आस्क मी सेशन के दौरान उनके एक फॉलोअर ने पूछा, आप दुबई के अलावा किसी और जगह क्यों नहीं जाते? इस पर शोएब ने जवाब दिया, क्योंकि मुझे फ्लाइट्स से डर लगता है। मैं बहुत रेयर केस में फ्लाइट से ट्रैवल करता हूं, जब लगता है कि काम नहीं चलेगा वर्ना मैं ट्रेन ही प्रिफर करता हूं। हा मैं हूं ऐसा, मुझसे नहीं होता और मुझे मौका मिलता है तो हम दुबई चले जाते हैं।

अम्मी को भी लगता है डर

AskMe सेशन में उनसे पूछा गया कि उमराह कब जाएंगे। शोएब ने बताया कि उनकी अम्मी फ्लाइट पर बैठने के लिए राजी नहीं हो रहीं तो उनके बिना जाने का मन नहीं कर रहा। शोएब हाल ही में झलक दिखला जा 11 के कंटेस्टेंट्स रह चुके हैं। दीपिका और शोएब कुछ वक्त पहले पेरेंट्स बने हैं। उनके व्लॉग में बेटे रुहान की झलक भी मिलती है। दीपिका इन दिनों इफ्तारी की टेस्टी डिशेज बनाने का तरीका भी दर्शकों को सिखाती हैं। अपने रीसेंट व्लॉग में उन्होंने चिकन पॉकेट्स बनाए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें