Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीShivangi Joshi On Shehzada Dhami And Pratiksha Honmukhe Termination Says I Have No Idea What Happened

शहजादा धामी और प्रतीक्षा को निकाले जाने पर शिवांगी जोशी ने किसे किया सपोर्ट? जानें दोनों के टर्मिनेशन पर क्या बोलीं

शिवांगी जोशी जो खुद कई सालों तक ये रिश्ता क्या कहलाता है का हिस्सा रह चुकी हैं। अब हाल ही में वह ये रिश्ता क्या कहलाता है के प्रोड्यूसर राजन शाही की इफ्तार पार्टी में पहुंचीं जहां उनसे हाल ही में शहजादा धामी और प्रतीक्षा के टर्मिनेशन के बारे में पूछा गया तो जानें उन्होंने क्या कहा।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानThu, 11 April 2024 06:34 AM
share Share
Follow Us on

ये रिश्ता क्या कहलाता है टीवी का पॉपुलर और सबसे लंबा रनिंग शो है। इस शो में अब तक कई एक्टर्स जुड़ चुके हैं और कई नई कहानी आ चुकी हैं। शो की शुरुआत हिना खान और करण मेहरा से हुई थी। इसके बाद दूसरी जनरेशन लीड बनकर आए और वो थे नायरा और कार्तिक यानी शिवांगी जोशी और मोहसिन खान। शिवांगी और मोहसिन की जोड़ी को सभी काफी पसंद करते थे। शिवांगी का आज भी इस शो और इसके प्रोड्यूसर राजन शाही से अच्छा बॉन्ड है। अब शिवांगी से शहजादा धामी और प्रतीक्षा होनमुखे के शो से निकाले जाने के बारे में पूछा तो जानें उन्होंने क्या कहा।

शिवांगी बोलीं आइडिया नहीं

दरअसल, हाल ही में राजन शाही ने अनुपमा के सेट पर इफ्तारी पार्टी रखी थी जहां उन्होंने कई सेलेब्स को बुलाया था। इस दौरान शिवांगी से ये रिश्ता क्या कहलाता है से राजन शाही द्वारा शहजादा और प्रतीक्षा को निकाले जाने के बारे में पूछा तो उन्होंने टेलीचक्कर से बात करते हुए कहा कि उन्हें कोई आइडिया नहीं है क्या सिचुएशन थी और हुआ क्या। बिना पूरी बात जाने उसपर कमेंट करना ठीक नहीं होगा।

जय और करण के रिएक्शन

बता दें कि इससे पहले करण मेहरा और जय सोनी से भी इस बारे में पूछा गया तो पार्टी में शामिल थे। जय और करण भी इस शो का हिस्सा रहे हैं तो जय ने कहा था कि मुझे लगता है जब आपको इतना बड़ा प्लेटफॉर्म मिला है तो उसे छोड़ना नहीं चाहिए। मैं तो सबको यही कहता हूं कि जो भी काम करो बस ईमानदारी से करो।

वहीं करण मेहरा ने कहा था कि आज के समय में सबके लिए प्रोफेशनल की डेफिनेशन अलग हो गई है। मैं तो आज भी वैसा हूं जैसे पहले था जब करियर शुरू किया। मैं आज भी सेट पर टाइम पर जाता हूं और सारा काम अच्छे से पूरा करके टाइम पर घर जाता हूं। मुझे लेकर कभी किसी ने कोई शिकायत नहीं की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें