Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीShehnaaz Gill Brutally Trolls For Saying You Cannot Afford Me Video Goes Viral On Social Media

शहनाज गिल ने इवेंट में कहा- 'मेरी कीमत नहीं चुका पाओगे...', तेवर देख भड़के यूजर्स बोले- 'घमंडी'

  • शहनाज कई म्यूजिक वीडियो के साथ फिल्मों में भी लगातार हाथ आजमा रही हैं। इसी बीच अब शहनाज का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसको लेकर अब सोशल मीडिया पर यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानThu, 6 March 2025 02:52 PM
share Share
Follow Us on
शहनाज गिल ने इवेंट में कहा- 'मेरी कीमत नहीं चुका पाओगे...', तेवर देख भड़के यूजर्स बोले- 'घमंडी'

पंजाबी सिंगर, एक्ट्रेस शहनाज गिल आज बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बना चुकी हैं। शहनाज बिग बॉस 13 के घर में नजर आईं थीं। इस शो को करने के बाद उन्हें काफी पॉपुलैरिटी मिली। शहनाज कई म्यूजिक वीडियो के साथ फिल्मों में भी लगातार हाथ आजमा रही हैं। इसी बीच अब शहनाज का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसको लेकर अब सोशल मीडिया पर यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। आइए जानते हैं आखिर ऐसा क्या है इस वीडियो में...

शहनाज की इस बात पर भड़के लोग

दरअसल, शहनाज गिल का एक वीडियो वायरल हो रहा है। ये वीडियो उनके एक इवेंट में शामिल होने के दौरान का है। इस वीडियो में एक महिला शहनाज के साथ ब्रांड प्रमोशन करने की इच्छा जाहिर करती नजर आ रही है। उसकी बात सुनते ही शहनाज ने जो कहा वो उनके फैंस को हजम नहीं हुई। शहनाज ने कहा, 'आपके पास पैसे हैं?' उनकी बात सुनते ही महिला ने कहा, 'बिल्कुल, अभी भी हैं।' उसकी बात सुनकर शहनाज आगे कहती हैं, 'आप मुझे अफोर्ड नहीं कर पाएंगी।' वो महिला यहां पर भी नहीं रूकी बल्कि अपनी बात पर टिकी रही। इसके बाद एक्ट्रेस ने कहा, 'ठीक है वो रहा मेरा मैनेजर, आपको उनसे बात करनी पड़ेगी।'

एटीट्यूड देख भड़के लोग

बस फिर क्या था शहनाज गिली की ये बात उनके फैंस को जरा भी जरा भी पसंद नहीं आई। उनका ये एटीट्यूड देखकर लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। सोशल मीडिया पर यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, 'घमंडी कहीं की।' एक लिखता है, 'सिद्धार्थ को पसंद थी, इसलिए सबको पसंद थी। बाकी इसमें कुछ भी अच्छा नहीं है।' एक ने लिखा, 'लोगों को केवल उन्हीं स्टार्स को मानना चाहिए, जो लायक होते हैं। उन सभी को नहीं जो स्क्रीन पर मौजूद होते हैं।' एक ने कहा, 'अपने आप को कुछ ज्यादा ही समझ बैठी है ये।' ऐसे कई और कमेंट्स इस वीडियो पर आ रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें