Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीShark Tank India Season 3 concludes Vineeta Singh shares fun glimpses last episode aired on friday

Shark Tank India 3: खत्म हुआ ‘शार्क टैंक इंडिया’ का तीसरा सीजन, विनीता सिंह ने शेयर किया BTS वीडियो

Shark Tank India Season 3 Conclude: ‘शार्क टैंक इंडिया’ का तीसरा सीजन खत्म हो गया है। शार्क विनीता सिंह ने सोशल मीडिया पर बीटीएस वीडियो शेयर किया है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानMon, 1 April 2024 07:52 PM
share Share
Follow Us on

‘शार्क टैंक इंडिया सीजन 3’ अब खत्म हो गया है। जी हां, तीसरे सीजन का आखिरी एपिसोड ऑन एयर हो गया है। इस बार ‘शार्क टैंक इंडिया’ के शार्क लगातार चर्चा का विषय बने रहे। कभी किसी फाउंडर ने शार्क पर असभ्य होने का इल्जाम लगाया तो कभी दो शार्क के बीच की दुश्मनी खबरों में छाई रही। बहरहाल, सीजन खत्म हो गया है और विनीता ने सोशल मीडिया पर ‘शार्क टैंक इंडिया’ के तीसरे सीजन का बीटीएस वीडियो भी शेयर किया दिया है। इस वीडियो में अमन गुप्ता, अनुपम मित्तल, नमिता थापर, राधिका गुप्ता, पीयूष बंसल, रितेश अग्रवाल, अजहर इकबाल और अमित जैन मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं।

विनीता के वीडियो में नहीं दिखा ये शार्क

विनीता ने इस मजेदार वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, "शार्क टैंक इंडिया सीजन 3 का समापन हो गया है। शार्क टैंक इंडिया की जर्नी के दौरान मैंने अन्य शार्क और डॉल्फ़िन्स से जो कुछ भी सीखा, उसके लिए मैं बहुत आभारी हूं।" बता दें, विनीता द्वारा साझा किए गए वीडियो में कहीं भी दीपेंद्र गोयल नजर नहीं आए।

नमिता ने भी शेयर किया था बीटीएस वीडियो

विनीता से पहले नमिता ने भी अपने इंस्टाग्राम पर शो के आखिरी हफ्ते की झलकियां शेयर की थीं और लिखा था, ''यह सीजन 3 का आखिरी हफ्ता है। मैंने बहुत सारे लेबल कमाए हैं, लेकिन मेरा पसंदीदा लेबल फार-मां है :)”

ऑन एयर हो चुका है आखिरी एपिसोड

शार्क टैंक इंडिया 3 का आखिरी एपिसोड शुक्रवार के दिन प्रसारित हो गया है। आखिरी एपिसोड में उन सभी लोगों की झलकियां दिखाई गई हैं जिनके बिजनेस में शार्क्स ने निवेश किया। बता दें, ‘शार्क टैंक इंडिया 3’ के कुल 52 एपिसोड ऑन एयर हुए हैं

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें