Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीShark Tank India founder leaves everbody jaws on the floor with Rs 1250 ask but said that he wanted 100 hour commitment

Shark Tank India: 1250 रुपये में 1% इक्विटी की डील लेकर पहुंचे पिचर्स, अमन गुप्ता रह गए हैरान

Shark Tank India: शार्क टैंक इंडिया के तीसरे सीजन में पिचर्स 1250 रुपये में 1% इक्विटी की डील लेकर पहुंचे। पढ़िए इस डील के बारे में।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 19 March 2024 03:00 PM
share Share
Follow Us on

शार्क टैंक इंडिया के हाल ही के एपिसोड में अनोखी डील पिच की गई। फाउंडर्स ने दिल्ली के प्रदूषण का उदाहरण दिया और शार्क्स के सामने अपने बायोडिग्रेडेबल प्रोडक्ट्स रखे। इसके बाद फाउंडर्स ने शार्क्स से एक परसेंट शेयर्स के बदले 1250 रुपये मांगे। डील सुनकर शार्क्स हैरान रह गए। लेकिन, ट्विस्ट तब आया जब फाउंडर्स ने शार्क्स से 1250 रुपये के साथ-साथ उनके 100 घंटे भी मांगे।

पराली से बनाया प्रोडक्ट

भारत में पराली जलाने की वजह से बहुत प्रदूषण होता है। कई सालों से सरकार इससे निपटने का तरीका ढूंढ रही हैं। इसी बीच शार्क टैंक इंडिया के तीसरे सीजन में अर्पित धूपर और आनंद बोध ने इससे निपटने का ऐसा सॉल्यूशन ढूंढ निकाला है जिससे एक या दो नहीं, बल्कि कई सारे फायदे होंगे। उन्होंने शार्क्स को बताया कि वे पराली से इनोवेटिव प्रोडक्ट्स बनाते हैं। फाउंडर्स ने बताया कि उनका मकसद थर्माकोल को रिप्लेस करना है। पराली से बने उनके प्रोडक्ट थर्माकोल जैसे पैकेजिंग मटीरियल हैं, जिनके जरिए वह फिलहाल इलेक्ट्रॉनिक्स और ग्लास इंडस्ट्री में सामान की टूट-फूट को कम करने की कोशिश कर रहे हैं।

मिली पांच शार्क डील

शार्क्स को फाउंडर और प्रोडक्ट्स दोनों पसंद आए। लेकिन, उन्होंने पिचर्स के सामने एक डील रखी। उन्होंने कहा कि वे तीन महीने तक 10 घंटे देंगे। उसके बाद पिचर्स ने रिएलिटी शो में जो भी क्लेम किए हैं अगर वह सही साबित हो जाते हैं तो उन्हें बाकी के घंटे भी मिल जाएंगे। इतना ही नहीं, शार्क्स ने ये भी कहा कि जब निवेश का अगला राउंड होगा तब फाउंडर्स उन्हें 20 फीसदी का डिस्काउंट देंगे। अर्पित और आनंद मान गए और ऑल-5 शार्क डील लॉक हो गई, जिसमें उन्हें अमन गुप्ता, अनुपम मित्तल, विनीता सिंह, रितेश अग्रवाल और पीयूष बंसल मिले।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें