Shark Tank 4: कब से शुरू होगा शार्क टैंक इंडिया सीजन 4, कौन-कौन बनेगा शार्क? जानें सबकुछ
- ‘शार्क टैंड इंडिया सीजन 4’ का नया ट्रेलर सामने आया है। इस ट्रेलर के मुताबिक, ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर यह शो अगले साल जनवरी से स्ट्रीम करेगा।
सोनी लिव ने ‘शार्क टैंक इंडिया सीजन 4’ की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है। सामने आए ट्रेलर के मुताबिक, ‘शार्क टैंक इंडिया’ का चौथा सीजन 6 जनवरी 2025 से शुरू होगा। कॉमेडियन आशीष सोलंकी और यूट्यूबर साहिबा बाली शो को होस्ट करेंगे। वहीं नौ शार्क्स स्टार्टअप फाउंडर्स के साथ बातचीत कर डील लॉक करेंगे। बता दें, इन नौ शार्क्स में से आठ पुराने शार्क्स हैं। वहीं एक नया शार्क है। आइए आपको इन शार्क्स के नाम बताते हैं।
शार्क टैंक सीजन 4 के शार्क
सीजन 4 में शादी डॉट कॉम के संस्थापक और सीईओ- अनुपम मित्तल, बोट लाइफस्टाइल के सह संस्थापक और सीएमओ- अमन गुप्ता, एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स के कार्यकारी निदेशक- नमिता थापर, ओयो के संस्थापक और ग्रुप सीईओ- रितेश अग्रवाल, लेंसकार्ट के सह संस्थापक और सीईओ- पीयूष बंसल , शुगर कॉस्मेटिक्स की सह संस्थापक और सीईओ- विनीता सिंह, इनशॉर्ट्स के सह संस्थापक और अध्यक्ष- अजहर इकबाल और ACKO के संस्थापक और सीईओ- वरुण दुआ बतौर शार्क शामिल होने वाले हैं। इसके साथ ही स्नैपडील और टाइटन कैपिटल के सह संस्थापक कुणाल बहल भी ‘शार्क टैंक इंडिया’ के चौथे सीजन में नजर आने वाले हैं।
इन शार्क्स के नाम पर संदेह
विनीता सिंह और अमित जैन अभी तक किसी भी ट्रेलर में दिखाई नहीं दिए हैं। वहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दीपिंदर गोयल इस बार शो का हिस्सा नहीं बनेंगे क्योंकि इस बार शार्क टैंक इंडिया को जोमैटो के राइवल स्विगी की तरफ से स्पॉन्सर किया जा रहा है। हालांकि, अभी तक आधिकारिक तौर पर इस बात की पुष्टि नहीं हुई है। यहां देखिए ‘शार्क टैंक इंडिया सीजन 4’ का नया ट्रेलर।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।