Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीShark Tank India 4 Makers Zomato Deepinder Goyal Controversy says we would love to have him

शार्क टैंक से जोमैटो CEO को निकालने पर मेकर्स ने तोड़ी चुप्पी; न्यूजपेपर में आनेवाली हर चीज...

  • सोनी लिव पर शार्क टैंक इंडिया का सीजन 4 जल्द ही शुरू होने वाला है। इस बीच मेकर्स ने जोमैटो के CEO दीपिंदर गोयल को शो से निकाले जाने पर चुप्पी तोड़ी है। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 12 Dec 2024 06:21 PM
share Share
Follow Us on

बिजनेस रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया के सीजन 4 का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। अगले साल इस रियलिटी शो का नया सीजन शुरू होगा। पिछले सीजन में जोमैटो के CEO दीपिंदर गोयल भी जज की भूमिका में नजर आए थे। हालांकि, इस बार वो शो का हिस्सा नहीं होंगे। सोशल मीडिया पर खबरें थीं कि मेकर्स ने जबरदस्ती दीपिंदर को शो से बाहर किया है। अब शो के मेकर्स ने दीपिंदर को निकाले जाने पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि न्यूजपेपर में आनेवाली हर खबर सच नहीं होती है।

दीपिंदर के जाने पर क्या बोले नए शार्क?

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, शार्क टैंक सीजन 4 के नए शार्क विराज बहल, वीबा फूड्स के मैनेजिंग डायरेक्टर और फाउंडर ने दीपिंदर गोयल के शो का हिस्सा नहीं होने पर कहा, "मैं बहुत खुश हूं। दीपिंदर गया तो मेरे को जगह मिल गया। मैं जोमैटो को थैंक्यू नोट लिख सकता हूं।"

क्या बोले सोनी लिव के बिजनेस हेड?

वहीं, सोनी लिव और स्टूडियो नेक्स्ट के बिजनेस हेड दानिश खान ने दीपिंदर गोयल को निकाले जाने की अफवाह पर कहा, "न्यूजपेपर में आनेवाली हर चीज हमेशा सच नहीं होती है। हम किसी प्वाइंट पर उन्हें ( दीपिंदर गोयल) शो में देखना पसंद करेंगे। आपको समझने की जरूरत है कि हमारे लगभग 50 एपिसोड्स होते हैं, और उपलब्धता के अनुसार शार्क बदल सकते हैं। वो सभी अपनी ऑर्गेनाइजेशन्स चलाने में व्यस्त होते हैं, और हमारे साथ वो केवल वीकेंड्स पर होते हैं। मैं ज्यादा नहीं कहूंगा, लेकिन जैसा रिपोर्ट किया जा रहा है वैसा कुछ भी नहीं है। कुछ शार्क हर सीजन शो में होते हैं, और हमें उम्मीद है कि अगली बार भी हम उन्हें देखेंगे।"

ईटी स्टारटप अवार्ड्स में दीपिंदर गोयल से सवाल हुआ था कि क्या वो शार्क टैंक के सीजन 4 पर नहीं जा रहे हैं? इसपर उन्होंने कहा था, "दुर्भाग्यवश मैं वहां वापस नहीं जा सकता क्योंकि इस बार शार्क टैंक को स्विगी स्पॉन्सर कर रहा है और उन्होंने मुझे निकाल दिया...ऐसा मैनें सुना है।" इसी के बाद से सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही थी कि दीपिंदर गोयल को शो से निकाल दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें