Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीShark Tank India 3 Pitcher angry reaction on Anupam Mittal and Aman Gupta

Shark Tank India 3: दूसरी कंपनी से तुलना करने पर पिचर को आया गुस्सा, अनुपम मित्तल और अमन गुप्ता से हुई बहस

Shark Tank India 3 Promo: शार्क टैंक इंडिया सीजन 3 का प्रोमो सामने आया है जिसमें पिचर से अनुपम मित्तल की बहस हो गई। विनीता सिंह अनुपम की बातों से सहमत होती हैं।

Shrilata लाइव हिन्दुस्तानFri, 1 March 2024 04:26 PM
share Share
Follow Us on

'शार्क टैंक इंडिया 3 के आने वाले एपिसोड का प्रोमो रिलीज किया गया है। इस एपिसोड में अनुपम मित्तल की पिचर से बहस हो गई। अनुपम मित्तल की बात सुनकर जब पिचर इमोशनल हो गई तो उन्होंने उनसे पूछा कि वह इसे पर्सनल क्यों ले रही हैं। शुरुआत में शार्क को बताया जाता है कि वह अपना 'वर्ल्ड क्लास लेजर ट्रीटमेंट' को डोर टू डोर सर्विस बनाना चाहती हैं। प्रोमो में कई अन्य पिचर्स और उनके प्रोडक्ट के बारे में दिखाया जाता है। कुछ से शार्क काफी इम्प्रेस हुए और उन्हें डील ऑफर की।

शार्क टैंक का नया प्रोमो वीडियो

प्रोमो में अमन गुप्ता पिचर से सवाल करते हैं कि क्या उनकी कंपनी अर्बन क्लैप के जैसी नहीं है, जैसे अर्बन क्लैप सैलून के लिए घर पर आते हैं। आप लोग स्किन केयर घर पर दे रहे हैं। इसके जवाब में पिचर ने कहा, 'आप दोनों को कम्पेयर मत करिए।'

अनुपम मित्तल ने बताया एरोगेंट

इसके बाद अनुपम मित्तल पिचर से मार्केट में उनकी हिस्सेदारी के बारे में पूछते हैं जिसके जवाब में उन्होंने कहा, 'पर्सेंटेज में तो जो हमारा बिजनेस है, 2 बिलियन की मार्केट को डिवाइड कर दें, क्योंकि और तो कोई कर नहीं रहा है।' आगे अनुपम मित्तल उनके जवाब से निराश होते है उन्हें 'थोड़ा एरोगेंट' (घमंडी) भी बताते हैं। उन्होंने कहा, 'जिस तरह से आप जवाब दे रही हैं, आप थोड़ा एरोगेंट लग रही हैं।' विनीता सिंह भी उनसे सहमत होती हैं और कहती हैं, 'आपमें विनम्रता नहीं है।'

महिला ने मांगी माफी

इसके बाद पिचर ने उनसे माफ मांगी। अनुपम मित्तल पूछते हैं कि वह इमोशनल क्यों हो रही हैं तब पिचर ने कहा, 'क्योंकि आपने मेरे पर्सनैलिटी पर आरोप ही लगा दिया।' आगे वह कहती हैं, ‘सबकुछ गड़बड़ हो गया।’

शो के बारे में

'शार्क टैंक इंडिया' सीजन 3 का प्रसारण 22 जनवरी 2024 से हो रहा है। नमिता थापर, अमन गुप्ता, पीयूष बंसल, अनुपम मित्तल और विनीता सिंह शार्क में शामिल हैं। उनके अलावा अमित जैन, रितेश अग्रवाल, अजहर इबाल, राधिका गुप्ता और रॉनी स्क्रूवाला भी आते रहते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें