Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीShark Tank India 3 Anupam Mittal praised the unique product of pitchers but Vineeta Jain got angry

Shark Tank 3: पिचर्स के यूनिक प्रोडक्ट की अनुपम ने की तारीफ, गुस्से में आईं विनीता; कहा- क्यों कर रहे ये सब?

Shark Tank India 3: शार्क टैंक इंडिया के लेटेस्ट एपिसोड में देखेंगे कि दो पिचर्स ग्रीन टी का एक नया कॉन्सेप्ट लेकर आते हैं। अनुपम मित्तल उनके इस प्रोडक्ट की तारीफ करते हैं लेकिन विनीता सिंह को यह पसंद नहीं आता।

Shrilata लाइव हिन्दुस्तानSun, 10 March 2024 05:54 PM
share Share
Follow Us on

Shark Tank India 3: 'शार्क टैंक इंडिया' का सीजन 3 काफी पसंद किया जा रहा है। इस सीजन में नमिता थापर, पीयूष बंसल, अनुपम मित्तल, विनीता सिंह, अमित जैन और अमन गुप्ता सहित अन्य जज हैं। शो के लेटेस्ट एपिसोड में दो युवा पिचर्स पहुंचे। उन्होंने अपने ग्रीन टी प्रोडक्ट 'कप जी' के लिए शार्क से इन्वेस्टमेंट की डील मांगी। प्रोमो में पहले तो शार्क उनके प्रोडक्ट की सराहना करते हैं लेकिन जल्द ही वह उन्हें फटकारते दिखते हैं। उनका आइडिया नया है लेकिन उसे आसानी से कॉपी किया जा सकता है। पिचर्स के साथ डील हो पाएगी या नहीं ये तो आने वाले एपिसोड में पता चलेगा।

अमन और अनुपम ने की तारीफ

पिचर्स ने जो प्रोडक्ट दिखाया उसमें ग्रीन टी पैकेट के रूप में नहीं हैं बल्कि पेपर कप में नीचे ग्रीन टी है और उसके ऊपर एक जाली की तरह है। कप में केवल गर्म पानी डालते ही यह पीने के लिए तैयार हो जाता है। जब पिचर्स प्रोडक्ट दिखाते हैं तो अमन गुप्ता और अनुपम मित्तल उनकी तारीफ करते हैं। नमिता मित्तल कहती हैं, 'ये जो आपका यूएसपी है इसे आसानी से कॉफी किया जा सकता है?' पिचर्स के पास इसका कोई जवाब नहीं होता।

शार्क ने पूछा सवाल

आगे अमित जैन ग्री टी पीते हैं और उन्हें वह मीठा लगता है। वह पूछते हैं, 'इसमें चीनी मिला हुआ है क्या? मीठी है ये तो।' विनीता सिंह उनसे पूछती हैं, 'आप क्यों नहीं और अच्छा फ्लेवर्ड, अच्छा टेस्ट वाला ग्रीन टी बना रहे हैं? क्यों आप ये सारा कर रहे हैं?'

ग्रीन टी का ये प्रोडक्ट नया है लेकिन इसके बावजूद कुछ जज इस पर सवाल उठाते हैं। देखना होगा कि पिचर्स को कोई ऑफर देता है या नहीं।

नए कॉन्सेप्ट में करेंगे इन्वेस्टमेंट?

सोनी लिव ने प्रोमो को शेयर करते हुए लिखा, 'कप जी के फाउंडर जय सोट्टा और आकाश सोट्टा ने बहुत यूनिक प्रोडक्ट बनाया। क्या शार्क ग्रीन टी कप से सिप लेने के लिए इस नए कॉन्सेप्ट में इन्वेस्टमेंट करने के लिए तैयार हैं?'

'शार्क टैंक इंडिया' सीजन 3 का नया एपिसोड सोमवार से शुक्रवार रात 10 बजे सिर्फ सोनी लिव पर।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें