Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीshark tank Anupam mittal says he carried his cousins cut legs in his bag after train accident

अनुपम मित्तल ने बताई दर्दनाक घटना, बैग में लेकर आए थे भाई के कटे पैर; ट्रेन से हुआ था हादसा

  • शार्क टैंक के जज अनुपम मित्तल ने प्रोस्थेटिक लिंब के आइडिया पर अपने भाई की दर्दनाक कहानी बताई। उन्होंने बताया कि ट्रेन एक्सीडेंट में कजन के पैर कट गए थे और वह जुड़वाने के लिए बैग में लेकर आए थे।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानThu, 23 Jan 2025 12:18 PM
share Share
Follow Us on
अनुपम मित्तल ने बताई दर्दनाक घटना, बैग में लेकर आए थे भाई के कटे पैर; ट्रेन से हुआ था हादसा

शार्क टैंक इंडिया का चौथा सीजन चल रहा है। शो के लेटेस्ट एपिसोड में शार्क अनुपम मित्तल ने अपनी लाइफ की एक शॉकिंग घटना बताई। दरअरस दो आंत्रप्रिन्योर प्रोस्थेटिक लिंब्स (शरीर के बनावटी अंग) के बारे में जानकारी दे रहे थे। अनुपम मित्तल ने उनसे कई सवाल किए और बताया कि उनके चचेरे भाई के पैर ट्रेन से कट चुके हैं। जिन्हें वह बैग में डालकर लगवाने की उम्मीद से लाए थे।

नकली शरीर के अंग बनाने का आइडिया

शार्क टैंक में इस बार अमन गुप्ता, अनुपम मित्तल, कुनाल बहल, रितेश अग्रवाल और नमिता थापर शार्क के तौर पर हिस्सा ले रहे हैं। शो में सायरिल और निमिष ने अपने हेल्थ केयर आइडिया पिच किया। इसमें उन्होंने ऐसे अफोर्डेबल प्रोस्थेटिक लिंब्स के बारे में बताया जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस होगा। वह चाहते हैं कि ऐसे सैनिकों के लिए नकली पैर बनाएं जो युद्ध के दौरान अपना पैर खो देते हैं।

ट्रेन से कट गए थे हाथ-पैर

अनुपम मित्तल ने आर्टिफिशियल अंगों से जुड़ कई सवाल किए। उन्होंने शॉक अब्जॉर्वर होने की बात भी पूछी तो सायरिल और निमिष ने जवाब दिया कि इनका मटीरियल काफी इलास्टिक है। इससे असली पैर जैसा ही अनुभव मिलेगा। अनुपम ने इस प्रोडक्ट के बारे में काफी कुछ पूछा फिर अपना अनुभव भी बताया। अनुपम बोले,'कुछ साल पहले मेरा कजन ट्रेन के नीचे आ गया था और उसके दोनों पैर और हाथ कट गए थे। दुर्भाग्य से मैं उसके पैर बैग में लेकर आया था यह सोचकर कि ये बाद में जुड़ जाएंगे। लेकिन उसे प्रोस्थेटिक्स ही करना पड़ा। लेकिन आप लोग जो दिक्कतें बता रहे हैं उसे वाकई वो सब झेलना पड़ रहा है। '

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें