Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीserial kuch reet jagat ki aisi hai to be off aired in 3 months actress anupama confirms news says declined offer show

अचानक बंद होने जा रहा टीवी सीरियल, काम को लेकर परेशान हुईं अनुपमा, बोलीं- 'ठुकरा चुकीं हूं ऑफर'

'कुछ रीत जगत की ऐसी है' टीवी शो बस तीन महीने में ही ऑफ एयर होने जा रहा है। फरवरी में शुरू हुआ ये शो मई के दूसरे हफ्ते में ऑफ एयर हो जाएगा। ऐसे में शो में काम कर रहे कलाकारों को झटका लगा है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 26 April 2024 11:06 AM
share Share
Follow Us on

सोनी टीवी पर आने वाला शो 'कुछ रीत जगत की ऐसी है' जल्द ही दर्शकों को अलविदा कहने जा रहा है। इस शो के बंद होने की खबरें थीं और इस शो में काम कर रहीं एक एक्ट्रेस ने खबर को कंफर्म किया है। सीरियल का आखिरी एपिसोड मई के दूसरे हफ्ते में एयर होगा। शो के बंद होने की खबर से टीवी एक्ट्रेस अनुपमा सोलंकी को तगड़ा झटका लगा है। उन्हें काम का डर सता रहा है, वो परेशान हैं। इस टीवी सीरियल में एक्ट्रेस मीरा देओस्थले और एक्टर जान खान लीड रोल में नजर आए हैं।

सपोर्टिंग किरदार में नजर आईं थीं अनुपमा

अनुपमा सोलंकी को 'कुछ रीत जगत की ऐसी है' में सपोर्टिंग किरदार के रूप में देखा गया था। शो में उनका किरदार 26 मार्च को ही पहली बार दर्शकों के सामने आया था। अनुपमा सोलंकी ने ही शो के बंद होने की बात को कंफर्म किया है। अनुपमा सोलंकी ने कहा कि टीवी में अक्सर हमें इस चीज को लेकर शिकायत रहती है कि एक्टर्स को नॉन स्टॉप शूट करना पड़ता है क्योंकि शो के एपिसोड रिजर्व में नहीं होते। यह हैरानी की बात है कि इस सीरियल के पास एपिसोड का एक अच्छा बैंक था, उसके बावजूद भी इसे बंद किया जा रहा है।

अनुपमा ने बताया कि उनके प्रोड्यूसर जेडी मजीठिया चार दिन पहले सेट पर आए थे और शो के बंद होने की बात कही थी। उन्होंने कहा कि ये खबर हम सबके लिए हैरान कर देने वाली थी क्योंकि दिलचस्प एपिसोड तो अब टीवी पर जाना शुरू हुए थे। उन्होंने बताया कि दहेज को लेकर कहानी तो अब शुरू होनी, लेकिन मुझे नहीं लगता कि शो खत्म होने से पहले हम वो दर्शकों को दिखा पाएंगे।

एक्ट्रेस ने ठुकाराया काम का ऑफर

अनुपमा ने बताया कि मेरे पिछले शो, नाथ: कृष्णा और गौरी के निर्माता मुझे शो में वापस लाना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने मुझे मार्च में ऑफर भी भेजा गया था, लेकिन 'कुछ रीत जगत की ऐसी है' में बिजी होने की वजह से मैंने इसे मना कर दिया. अब शो अचानक ऑफ एयर हो रहा है, जो कि चौंकाने वाली बात है. उन्होंने कहा मैनें उस ऑफर के इसलिए मना किया था क्योंकि मैं एक साथ दो शो नहीं करना चाहती थी। उन्होंने कहा कि वो शो के बंद होने से काफी निराश हैं।

3 महीने पहले ही शुरू हुआ था शो

बता दें, यह शो 3 महीने पहले ही एयर हुआ था। इस शो का पहला एपिसोड फरवरी में आया था और मई के दूसरे हफ्ते तक यह शो ऑफ एयर हो जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें