Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीsanjeeda shaikh said i feels blessed and lucky after divorce from aamir ali

आमिर अली से तलाक के बाद खुद को भाग्यशाली मानती हैं संजीदा शेख, कहा ‘मैं डिप्रेस्ड थी’

  • संजीदा शेख ने आमिर अली के तलाक को बताया अच्छा फैसला, खुद के इस नए रूप से ज्यादा प्यार करती हैं एक्ट्रेस। अकेले पाल रही हैं बेटी को।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSun, 2 June 2024 06:44 AM
share Share
Follow Us on

संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज में वाहिदा का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस संजीदा शेख़ अपनी निजी ज़िंदगी पर कम ही बात करती आईं हैं। बहुत कम मौक़ों पर एक्ट्रेस ने बेटी लेकर बात कही है। अब अपने एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने पहली बार पूर्व पति आमिर अली और अपने तलाक़ पर चुप्पी तोड़ी है। एक्ट्रेस ने तलाक के सवाल पर खुद को भाग्यशाली बताया है। एक्ट्रेस ने स्वीकार किया कि उनका तलाक उन्हें एक बेहतर इंसान बनाने के ललिए जरूरी था। उस समय डिप्रेस्ड महसूस करती थीं।

दुखी थीं संजीदा

एक्टर आमिर अली से उनके तलाक के बारे में जब पूछा गया तो संजीदा ने Hauterfly से कहा, मुझे लगता है कि मेरे साथ जो कुछ भी हुआ उससे उबरने के लिए मैं बहुत भाग्यशाली हूं। शायद मुझे तब लगा कि मैं सबसे ज्यादा डिप्रेस्ड इंसान थी या मैं बहुत दुखी थी, या, 'मेरे साथ क्या हो रहा है, मेरी ज़िंदगी के साथ क्या हो रहा है'। लेकिन इन सब से उबरने और अपने इस एडिशन से खुश रहने के लिए मैं धन्य हूं।’

aamir ali sanjeeda shaikh

आदमियों की सोच पर भी की बात

संजीदा ने अपने इस इंटरव्यू में आदमियों की सोच के बारे में बात करते हुए बताया था कि कैसे आपको आपको डिमोटिवेट किया जाता है। काबिलियत पर शक किया जाता है। एक्ट्रेस ने ये भी माना कि एक्टर उनकी लाइफ में ऐसी स्टेज आई थी जब उन्हें अपने लिए बड़ा फैसला लेना पड़ा और उन्होंने लिया भी। वो फैसला था आमिर अली से तलाक का। एक्ट्रेस ने तलाक के बाद खुद से प्यार करना शुरू किया। आमिर अली से तलाक के बाद एक्ट्रेस खुद को ज्यादा खुश मानती हैं।

10 साल का रिश्ता तोड़ा

बता दें, संजीदा और आमिर ने एक दूसरे को डेट करने के बाद साल 2012 में शादी कर ली थी। शादी के इन सालों में एक्ट्रेस के लिए कुछ अच्छे और कुछ बुरे पल रहे। लेकिन जब रिश्ते में खुशियां नहीं बची तो एक्ट्रेस ने आमिर का घर छोड़ दिया और अपनी मां के साथ दूसरे घर शिफ्ट हो गईं। खबरों के मुताबिक दोनों जनवरी 2022 में ही अलग हो चुके थे। अब संजीदा बेटी का ध्यान रखने के साथ फिल्मों और वेब सीरीज में भी काम कर रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें