Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीSana Makbul Talked About Ranvir Shorey After Winning Bigg Boss OTT 3 said he was such sweet person

Bigg Boss OTT 3: सना मकबूल के बदले सुर, रणवीर शौरी की तारीफ करते हुए बोलीं- उनके जैसा आदमी…

  • Bigg Boss OTT 3 Sana Makbul Interview: सना मकबूल ने ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ की ट्रॉफी जीतने के बाद रणवीर शौरी के बारे में बात की। पढ़िए उन्होंने क्या कहा।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 6 Aug 2024 10:19 PM
share Share
Follow Us on

सना मकबूल ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ का खिताब जीतने के बाद अब सातवें आसमान पर हैं। हालांकि, उन्हें ग्रैंड फिनाले वाली रात इस बात का बहुत बुरा लगा कि जब शो के होस्ट अनिल कपूर ने उनका नाम अनाउंस किया तब किसी ने भी उनके लिए क्लैप नहीं किया। ये बात सना ने खुद इंटरव्यू में कही। इतना ही नहीं, सना ने इंटरव्यू में रणवीर शौरी के बारे में भी बात की। पढ़िए उन्होंने क्या कहा।

रणवीर की वजह से खुद पर सवाल उठाने लगी थीं सना

सिद्धार्थ कन्नन ने इंटरव्यू के दौरान सना से पूछा, ‘अगर रणवीर कल मिलें आपसे रोड़ पर तो क्या आप उन्हें पहचानेंगी?’ सना ने बोलीं, ‘नहीं। न उनकी तरफ देखूंगी और न हाय हेलो बोलूंगी। उन्होंने मुझे बिग बॉस में इतना कॉर्नर कर दिया था कि मैं खुद पर सवाल उठाने लगी थी।’

सना ने की रणवीर की तारीफ

सना ने आगे कहा, ‘कभी वो बहुत कड़वी बातें बोलते थे और कभी बहुत अच्छा बिहेव करते थे। मुझे याद है, मेरी तबीयत खराब थी। रणवीर जी मेरे पास आए और उन्होंने मेरे सिर पर हाथ रखकर मेरा टेंपरेचर चेक किया। मुझे बहुत अच्छा लगा। मुझे लगा, ओह माय गॉड! ये तो बहुत अच्छा इंसान है। लेकिन, ये अपनी ये वाली साइड क्यों नहीं दिखाता है? ये मुझसे इतनी नफरत क्यों करता है? मैंने उनसे बात की, तो उन्होंने कहा कि उन्हें मेरे एटीट्यूड से प्रॉब्लम है। तब मैं समझ गई कि इनके जैसा आदमी कभी मेरी जैसी औरत की तारीफ नहीं करेगा।’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें